संसद में कांग्रेस नेता के सीट से मिली नोटों की गड्डी, जांच शुरू

Share Politics Wala News

#politicswala Report

नई दिल्ली। 6 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र का 9वां दिन था, और इस दिन राज्यसभा में एक गंभीर विवाद उठ खड़ा हुआ। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जानकारी दी कि कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी बरामद हुई है, जिसके बाद सदन में हंगामा मच गया।

सभापति धनखड़ ने बताया कि गुरुवार (5 दिसंबर) को सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से नकद राशि मिली है, जो तेलंगाना से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच चल रही है और यह प्रक्रिया नियमों के तहत पूरी होगी।

इस पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं होती, तब तक किसी सदस्य का नाम नहीं लिया जाना चाहिए। इस तरह के घटिया काम से देश की छवि खराब की जा रही है।”

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, “मैं संसद में हमेशा 500 रुपये का सिर्फ एक नोट लेकर जाता हूं। मैंने इस घटना के बारे में पहली बार सुना है। मैं 12:57 बजे संसद पहुंचा था और 1 बजे कार्यवाही शुरू हुई। 1:30 बजे तक मैं कैंटीन में बैठा था, इसके बाद मैं संसद से चला गया।”

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस घटना की सच्चाई सामने आनी चाहिए। दूध का दूध, पानी का पानी होना चाहिए।”

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा, “सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत एंटी-सैबोटाज टीम ने सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद सीटों की जांच की, और इस दौरान नोटों की गड्डी मिली। मुझे समझ में नहीं आता कि इस पर आपत्ति क्यों हो रही है। यह एक गंभीर मामला है और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।”

लोकसभा में प्रश्नकाल का संचालन नहीं हुआ
लोकसभा में आज विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और ‘जय संविधान’ के नारे लगाए, जिसके कारण प्रश्नकाल का संचालन नहीं हो सका। स्पीकर ओम बिरला ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, “क्या आप सदन को नहीं चलाना चाहते? क्या आप प्रश्नकाल में रुकावट डालना चाहते हैं?” इसके बाद विपक्षी सांसदों ने आसंदी से तर्क किया, लेकिन स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मोदी और खड़गे के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में हाथ मिलाने और ठहाके लगाने का दृश्य भी देखने को मिला, जो एक सकारात्मक संदेश था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *