#politicswala Report
मुंबई। मुंबई में मराठी भाषा के मुद्दे पर चल रहे तनाव के बीच भाजपा नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने शुक्रवार को कहा कि वह हिंदू मतदाताओं के समर्थन से विधायक बने हैं। उन्होंने कहा कि गोल टोपी और दाढ़ी वालों ने मुझे वोट नहीं दिया। मैं हिंदुओं के वोट से विधायक बना हूँ।
अगर मैं हिंदुओं का साथ नहीं दूँगा, तो क्या उर्दू वालों का साथ दूँगा? ये हरे साँप हैं… मुंबई का डीएनए हिंदू है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के पुत्र राणे मराठी भाषा के प्रयोग को लेकर हाल में हुई बहस और उन आरोपों का जवाब दे रहे थे कि सार्वजनिक स्थानों पर मराठी का प्रयोग न करने पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।
महाराष्ट्र के नेता की यह टिप्पणी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता जावेद शेख के बेटे द्वारा मराठी सोशल मीडिया प्रभावशाली व्यक्ति राजश्री मोरे के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने और मराठी भाषा पर चल रहे विवाद के कुछ दिनों बाद आई है।
नितेश राणे ने मनसे पार्टी पर निष्क्रियता का आरोप लगाया था, उन्होंने दावा किया था कि वे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे क्योंकि वह एक शेख है, और आरोप लगाया कि पार्टी चुनिंदा रूप से केवल गरीब हिंदुओं को निशाना बनाती है।
इससे पहले नितेश राणे ने मुंबई में ठाकरे बंधुओं (उद्धव और राज) की संयुक्त रैली को लेकर शनिवार को उन पर निशाना साधते हुए इस रैली को हिंदू विरोधी और जिहादी सोच से प्रेरित करार दिया। राणे ने आरोप लगाया कि उद्धव और राज की इस संयुक्त रैली का उद्देश्य समाज को बांटना और राज्य को कमजोर करना है।
दो दशक के बाद उद्धव और राज ने शनिवार को सार्वजनिक मंच साझा किया और ‘आवाज मराठीचा’ नामक विजय सभा का आयोजन किया जिसका उद्देश्य राज्य के स्कूलों में कक्षा एक से तीसरी के रूप में हिंदी को शामिल करने संबंधी सरकार द्वारा पहले जारी किए गए दो सरकारी आदेशों को वापस लेने का जश्न मनाना था।
You may also like
-
‘नंगे होकर पैसे कमाओगे’, अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंदजी महाराज के बाद साध्वी ऋतंभरा का भड़काऊ बयान वायरल
-
बिहार में 65 लाख वोटर्स के नाम लिस्ट से हटे, चुनाव आयोग ने जारी की नई वोटर लिस्ट
-
देवेगौड़ा का पोता रेप केस में दोषी करार, जज का फैसला सुनते ही कोर्ट में रो पड़ा पूर्व JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना
-
राहुल बोले- हमारे पास एटम बम, फटेगा तो चुनाव आयोग बचेगा नहीं: EC का जवाब- धमकियों को नजरअंदाज करें
-
21 अगस्त तक भरे जाएंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन, 9 सितंबर को तय हो जाएगा कौन लेगा जगदीप धनखड़ की जगह?