Pawan Khera Wife: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा और चुनाव आयोग (EC) पर “वोट चोरी” के आरोपों के बीच भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है।
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी कोटा नीलिमा के पास भी दो वोटर आईडी कार्ड हैं।
नीलिमा का नाम दो राज्यों की लिस्ट में
अमित मालवीय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर ये डिटेल शेयर की।
पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा का नाम तेलंगाना की खैरताबाद विधानसभा सीट और दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में दर्ज है।
उन्होंने इसे कांग्रेस नेताओं की “वोट चोरी रणनीति” बताया और कहा कि जो लोग आम नागरिकों पर आरोप लगाते हैं, वही खुद कई जगहों पर वोटर कार्ड बनवाते हैं।
इससे पहले मंगलवार को मालवीय ने दावा किया था कि पवन खेड़ा के पास भी दो वोटर कार्ड हैं।
इसके बाद दिल्ली के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) ने खेड़ा को नोटिस जारी किया है।
इसमें पूछा गया है कि दो जगह की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।
Rahul Gandhi held a press conference and, without adequate due diligence, targeted and tarnished honest voters — even putting them at risk by revealing their identities without consent. He doxxed young, upwardly mobile professionals and poor daily wagers who had moved cities in… pic.twitter.com/WWjM3OUIZB
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 3, 2025
गड़बड़ी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक
अमित मालवीय ने यह भी आरोप लगाया कि गड़बड़ी केवल पवन खेड़ा और उनके परिवार तक सीमित नहीं है।
उन्होंने कहा कि 1980 में सोनिया गांधी का नाम भी वोटर लिस्ट में जोड़ा गया था, जबकि उस समय वे इटली से आई थीं और भारतीय नागरिक नहीं थीं।
𝟐. 𝐒𝐨𝐧𝐢𝐚 𝐆𝐚𝐧𝐝𝐡𝐢’𝐬 𝐛𝐨𝐠𝐮𝐬 𝐯𝐨𝐭𝐞𝐫 𝐞𝐧𝐭𝐫𝐲
Her name was added to voter list in 1980 when she was still an Italian citizen.
➡️ Registered before becoming an Indian citizen.
➡️ Deleted in 1982 after outrage.
➡️ Reappeared in 1983… again, months… pic.twitter.com/8XEwv0jYqj
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
मालवीय ने आरोप लगाया कि यही वजह है कि कांग्रेस और INDI गठबंधन अवैध प्रवासियों का बचाव करते हैं और देशवासियों को निशाना बनाते हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिना जांच किए वोटरों की पहचान उजागर कर दी, जिससे युवाओं और मजदूरों को परेशानी हुई।
अब जब उनके नजदीकी नेता पवन खेड़ा और उनके परिवार पर “दो वोटर आईडी” का मामला सामने आया है, तो राहुल गांधी चुप्पी साधे हुए हैं।
अमित मालवीय ने यह भी लिखा कि पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय एपिक नंबर (EPIC Numbers) हैं।
उन्होंने इसे कांग्रेस की “वोट चोरी की मानसिकता” से जोड़ते हुए कहा कि जिस तरह सोनिया गांधी का नाम भारतीय नागरिक बनने से पहले वोटर लिस्ट में आया था, वैसे ही अब खेड़ा परिवार का मामला सामने आया है।
ये खबर भी पढ़ें – अमित मालवीय का दावा- पवन खेड़ा के पास 2 वोटर ID, कांग्रेस नेता ने पूछा- फिर मेरे नाम पर कौन वोट डाल रहा?
