Bihar Bandh

Bihar Bandh

‘गालीकांड’ पर सियासी संग्राम: NDA का बिहार बंद, 12 जिलों में हाईवे जामकर किया प्रदर्शन

Share Politics Wala News

 

Bihar Bandh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली देने के विरोध में गुरुवार को एनडीए ने सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया।

बंद का सबसे बड़ा असर पटना, दरभंगा, बेगूसराय, जहानाबाद, भागलपुर, समस्तीपुर, छपरा, हाजीपुर, सारण, मुंगेर, गया और मुजफ्फरपुर समेत 12 जिलों में देखने को मिला।

जगह-जगह हाईवे जाम किए गए, टायर जलाए गए, दुकानों को जबरन बंद कराया गया और प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया।

इस बंद की कमान भाजपा ने महिला मोर्चा को सौंपी थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतरीं।

पटना के डाकबंगला चौराहे से लेकर दरभंगा के चौक-चौराहों तक महिलाओं ने मोर्चा संभाला और गीत गाकर विरोध जताया।

एनडीए नेताओं का कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी की मां का अपमान कर कांग्रेस और राजद ने न केवल एक बेटे की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि हर मां-बहन का अपमान किया है।

पटना में एंबुलेंस जाम में फंसी

राजधानी पटना में बंद का असर सबसे तीव्र रहा। सगुना मोड़ और दानापुर इलाके में आगजनी हुई।

डाकबंगला चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया।

इस दौरान पटना हाईकोर्ट के एक जज और शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव की गाड़ियां रोक दी गईं।

वहीं, महिला कार्यकर्ताओं ने दुकानों को जबरन बंद कराया।

डाकबंगला चौराहे पर जाम के कारण एक एंबुलेंस भी फंस गई।

मरीज को इलाज के लिए बैंक से पैसा निकालना था, लेकिन गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी।

मजबूर परिजन मरीज को गोद में उठाकर बैंक ले गए। इस दृश्य ने पूरे शहर का ध्यान खींचा।

जहानाबाद: महिला टीचर को रोका

जहानाबाद में एनडीए कार्यकर्ता रोड रोलर लेकर सड़क पर पहुंचे और पूरा रास्ता जाम कर दिया।

यहां स्कूल जा रही एक महिला टीचर को कार्यकर्ताओं ने रोका और जबरन घर वापस भेज दिया। इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई।

भागलपुर: पति-पत्नी से बदसलूकी

भागलपुर में बाइक से जा रहे एक दंपती और बंद समर्थकों के बीच बहस हो गई।

देखते ही देखते कार्यकर्ताओं ने पति-पत्नी के साथ बदसलूकी की। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

दरभंगा: महिला मोर्चा सड़कों पर 

दरभंगा में भाजपा महिला मोर्चा ने बंद की कमान अपने हाथ में ली।

कार्यकर्ताओं ने चौक-चौराहों पर जाम किया और मैथिली गीत गाकर विरोध दर्ज कराया।

महिलाओं ने गीतों के जरिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी मांगने की मांग की।

यहां दरभंगा-केवटी-जयनगर NH-527B को दडिमा चौक पर जाम कर दिया गया, जो नेपाल जाने वाला मुख्य मार्ग है।

इस दौरान एंबुलेंस, पुलिस और एयरफोर्स की गाड़ियों को हालांकि रास्ता दे दिया गया।

बेगूसराय: मंत्री सड़क पर उतरे

बेगूसराय में बंद को सफल बनाने के लिए मंत्री सुरेंद्र मेहता खुद सड़क पर उतरे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दुकानों को बंद कराया और एनएच-31 फोरलेन को जाम कर दिया।

मंझौल इलाके में भाजपा-जदयू समर्थकों ने स्केटिंग करते हुए नारेबाजी कर विरोध जताया।

सारण और मुंगेर में भी असर

सारण के तरैया में स्टेट हाईवे-73 (तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क) को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया।

वहीं, मुंगेर में भी भाजपा कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से बंद कराने में जुटे रहे।

हालांकि कुछ जगहों पर दुकानों को बंद नहीं कराया जा सका।

मुजफ्फरपुर: RAF से भिड़ंत

मुजफ्फरपुर-दरभंगा NH-27 पर बंद समर्थकों और RAF जवानों के बीच तीखी बहस हुई।

बाद में बातचीत से मामला सुलझाया गया।

मोदी की मां को दें भारत रत्न

बंद के दौरान भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की मां को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग भी उठाई।

पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा, यह गाली केवल पीएम की मां को नहीं बल्कि हर मां-बहन का अपमान है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए।

जदयू नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने फुलवारी शरीफ में कहा, प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं बल्कि देश के नेता हैं। उनके खिलाफ गाली देना पूरे देश का अपमान है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बंद को देखते हुए पटना में 2,000 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए।

कांग्रेस और राजद के दफ्तरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।

पुलिस प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की थी।

पीएम की मां को गाली दी गई

दरअसल, 27 अगस्त को दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के लिए बनाए गए मंच से एक युवक ने प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली दी थी।

पुलिस ने 28 अगस्त की रात गाली देने वाले आरोपी मोहम्मद रिजवी गिरफ्तार किया था।

इसी घटना को लेकर एनडीए लगातार विरोध कर रहा है और गुरुवार का बिहार बंद उसी का हिस्सा था।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर बीजेपी का कोई नेता ऐसी भाषा बोलता तो पार्टी कार्रवाई करती और माफी भी मांगती।

पीएम मोदी ने जताई पीड़ा

2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जीविका दीदी’ कार्यक्रम को संबोधित करते समय भावुक हो गए थे।

पीएम ने कहा था कि उनकी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था।

वे इस दुनिया में भी नहीं हैं, फिर भी उन्हें कांग्रेस-राजद के मंच से गाली दी गई।

मोदी ने कहा कि यह पीड़ा सिर्फ उनकी नहीं बल्कि पूरे बिहार के लोगों की है।

इसी के बाद बिहार की राजनीति और ज्यादा गरमा गई।

भाजपा और एनडीए इसे जनता की अस्मिता से जोड़कर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं।

विपक्षी दलों का भाजपा पर पलटवार 

वहीं, विपक्षी दलों ने भी भाजपा पर पलटवार कर इसे ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार दिया है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, प्रधानमंत्री विदेश में हंसते रहे और भारत लौटते ही रोने लगे।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि यह बंद इसलिए कराया गया क्योंकि बिहार यात्रा में उमड़े जनसैलाब से पार्टी डर गई है।

बहरहाल, कुछ महीनों बाद होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा और ज्यादा बड़ा रूप ले सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *