Tejashwi Yadav Rally: नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री फेस तेजस्वी यादव ने शुक्रवार से ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार शुरू कर दिया।
सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में पहली रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया है।
अब समय आ गया है कि सरकार बदली जाए। हमारी सरकार बने तो बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां हर परिवार में सरकारी नौकरी होगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल सीएम या सरकार बनाना नहीं है, बल्कि नया बिहार और नया सहरसा बनाना है।
उन्होंने जोर देकर कहा, बिहारी होने के नाते मेरे दिल में एक दर्द है। हमारा बिहार सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है।
पलायन सबसे ज्यादा है, बेरोजगारी चरम पर है, भ्रष्टाचार और अपराध भी बढ़ रहे हैं। बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता।
पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और रोजगार पर जोर
तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार के क्षेत्र में काम करेगी।
उन्होंने कहा, हमें एक पढ़ाई, दवाई और सिंचाई वाली सरकार बनानी है।
बिहार में 20 साल NDA और 11 साल केंद्र में सरकार रही, लेकिन बिहार के लोग बेहाल हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पेपर लीक जैसी घटनाओं को समाप्त किया जाएगा और बिहार को अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा, बिहार में रोजगार नहीं है। दरभंगा से सरकार में तीन-तीन मंत्री हैं, लेकिन कोई काम नहीं हुआ।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कार्रवाई वाली सरकार देने का हमारा वादा है।
अगर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए और वृद्धावस्था पेंशन 1500 रुपए कर दी जाएगी।
तेजस्वी का मोदी और बीजेपी पर तंज
बख्तियारपुर में चुनावी रैली में तेजस्वी ने दावा किया कि अगर NDA सत्ता में आई तो नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं होंगे।
नीतीश चाचा को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है, अमित शाह ने कह दिया है चुनाव के बाद विधायक लोग मिलकर फैसला लेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार में NDA के 20 साल और केंद्र में 11 साल के शासन के बावजूद राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और किसान आज भी गरीब हैं।
महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी ने कहा, हमारी राजनीति भरोसे की राजनीति है, झूठ नहीं। अगर जनता हमें मुख्यमंत्री बनाती है तो बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे।
उन्होंने बीजेपी और मोदी पर तंज कसते हुए कहा, गुजरात के दो लोग बिहार को चलाने की कोशिश कर रहे हैं।
मोदीजी गुजरात में फैक्ट्री लगाएंगे, बिहार में जीत चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।
हम बिहारी हैं, हम बाहरियों से नहीं डरते। अगर लालूजी मोदी से नहीं डरते थे, तो क्या उनका बेटा डर जाएगा?
दूसरी ओर बिहार चुनाव के लिए पीएम मोदी ने भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है, आज उन्होंने समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें – ‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार’; समस्तीपुर-बेगूसराय में मोदी की चुनावी रैलियों में गूंजा नारा
दरभंगा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में रैलियां
सिमरी बख्तियारपुर के बाद तेजस्वी यादव दरभंगा के केवटी में जनसभा को संबोधित किया।
इसके अलावा आज तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली में भी जनसभा करेंगे।
समस्तीपुर में उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में रैली होगी।
इन रैलियों में वे महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे और जनता से अपने एजेंडा पर भरोसा जताने का आह्वान करेंगे।
मंच पर महागठबंधन के वरिष्ठ नेता और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे।
बता दें एक दिन पहले ही गुरुवार को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी को सीएम फेस बनने की घोषणा की गई है।
ये खबर भी पढ़ें – बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में CM-डिप्टी CM फेस तय, तेजस्वी-मुकेश का नाम; जानें कांग्रेस को क्या मिला?
You may also like
-
‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार’; समस्तीपुर-बेगूसराय में मोदी की चुनावी रैलियों में गूंजा नारा
-
देशभर में नवंबर से SIR शुरू: 2026 के राज्य चुनावों से पहले नई वोटर लिस्ट होगी तैयार, SC के निर्देशों का होगा पालन
-
कुर्नूल में चलती बस में भीषण हादसा: 20 यात्री जिंदा जले, बाइक टकराने से बस के फ्यूल टैंक में लगी आग
-
बिहार चुनाव 2025: कौन है सबसे अमीर प्रत्याशी? पटना मेयर के बेटे ने तेजस्वी–सम्राट जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
-
हेमंत खंडेलवाल की टीम तैयार: लता वानखेड़े-राहुल कोठारी समेत 4 महामंत्री, 9 उपाध्यक्ष और 9 मंत्री भी बनाए गए
