Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने सभी 243 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है।
जेडीयू और बीजेपी ने बराबर 101-101 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं।
चिराग पासवान की पार्टी ने 29 सीटों पर, जीतनराम मांझी औक उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने 6-6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
वहीं दूसरी ओर वहीं महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स को लेकर माथापच्ची जारी है।
कांग्रेस ने गुरुवार रात 11 बजे के बाद अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 48 कैंडिडेट्स के नाम हैं।
वहीं, RJD ने अब तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। कई उम्मीदवारों को बिना किसी औपचारिक घोषणा के ही चुनाव चिन्ह मिल गए हैं।
पहले फेज के लिए 17 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है। राज्य में 2 फेज में 7 और 11 नवंबर को वोटिंग होनी है। रिजल्ट 14 नवंबर को आएगा।
JDU-LJP की 2 तो BJP की 3 लिस्ट आई
एनडीए गठबंधन में जेडीयू और बीजेपी ने 101-101 , एलजेपी (आर) को 29, जबकि जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियों को 6-6 सीटें मिली हैं।
बीजेपी की एक ही दिन 2 लिस्ट आई
बीजेपी ने बुधवार रात करीब 11 बजे कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें इसमें दो महिलाओं समेत 18 कैंडिडेट को टिकट दिया गया।
दो दिन पहले आरजेडी से बीजेपी में शामिल हुई संगीता कुमारी को मोहनिया से टिकट दिया गया है। आरजेडी से आए भरत बिंद को भभुआ से टिकट मिला है।
पार्टी ने राघोपुर से तेजस्वी के सामने सतीश कुमार यादव को उतारा है। सतीश यादव ने 2010 में राबड़ी देवी को 13 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।
इसके अलावा बीजेपी ने 15 अक्टूबर को ही 12 नामों की दूसरी लिस्ट भी जारी की थी। जिसमें 2 फेमस चेहरों को जगह मिली है।
लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया है। मैथिली ठाकुर ने टिकट मिलने के एक दिन पहले 14 अक्टूबर को ही बीजेपी जॉइन की थी।
वहीं बक्सर से पूर्व IPS आनंद मिश्रा को उतारा गया है। आनंद मिश्रा ने 2 महीने पहले यानी 19 अगस्त को बीजेपी जॉइन की थी।
आनंद मिश्रा लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए IPS की नौकरी छोड़कर आए थे। हालांकि, उस वक्त बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था और वह चुनाव में निर्दलीय खड़े हुए थे।
बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के भाई केदारनाथ सिंह को बनियापुर से पार्टी ने टिकट दिया है। वहीं पटना जिले की बाढ़ विधानसभा से बीजेपी ने सिटिंग विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का टिकट काट दिया।
छपरा से बीजेपी ने अपने सबसे सीनियर विधायक सीएन गुप्ता का टिकट काटकर जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी को टिकट दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से 2015 में विधायक और NDA सरकार में मंत्री रहे सुरेश शर्मा का इस बार टिकट काट दिया गया है।
गोपालगंज से सिटिंग विधायक कुसुम देवी का टिकट काट दिया गया है। इनकी जगह जिला पर्षद अध्यक्ष सुभाष सिंह को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी की पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवार
बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार यानी 14 अक्टूबर को 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।
इसमें दोनों डिप्टी CM को टिकट दिया गया और विधानसभा अध्यक्ष का टिकट काटा गया। लिस्ट में 13 मंत्रियों और 9 महिलाओं के भी नाम हैं।
71 सीटों पर पार्टी के 56 विधायक थे। इनमें से 46 को रिपीट किया है। 10 के टिकट कटे हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर – बिहार चुनाव 2025: बीजेपी ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 9 महिलाओं को दिया टिकट
नीतीश-चिराग की पार्टी की 2 लिस्ट आई
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने गुरुवार 16 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट जारी की।
इसमें 15 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही एलजेपी (आर) ने अपने सभी 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
इससे पहले बुधवार 15 अक्टूबर को जारी पहली लिस्ट में चिराग की पार्टी ने 14 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।
इसी तरह JDU ने 15 अक्टूबर को 57 उम्मीदवारों की पहली सूची और 16 अक्टूबर को 44 नामों के साथ दूसरी सूची जारी की थी।
यहां पढ़ें पूरी खबर – बिहार चुनाव 2025: 44 नामों के साथ JDU की दूसरी लिस्ट जारी, सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
हालांकि, एनडीए गठबंधन में मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर अब उठा-पटक शुरु हो गई है।
तीन दिनों के लिए बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की।
दोनों के बीच लगभग 15 मिनट तक चुनावी रणनीति पर हुई। नीतीश कुमार से मुलाकात से पहले अमित शाह ने बड़ा बयान दिया।
उन्होंने एकहा- NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है। NDA की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह फैसला विधायक दल करेगा।
कांग्रेस की एक लिस्ट, RJD की एक भी नहीं
कांग्रेस ने गुरुवार रात 11 बजे के बाद अपनी पहली लिस्ट जारी की, जिसमें 48 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया।
लिस्ट में 5 महिलाएं, 4 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम हैं। वहीं 11 सिटिंग विधायकों पर भरोसा जताते हुए फिर से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस की ओर से जारी की गई पहली सूची में पहले और दूसरे चरण के लिए 24-24 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है।
वहीं, राजद ने अब तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। कई उम्मीदवारों को बिना किसी औपचारिक घोषणा के ही चुनाव चिन्ह मिल गए हैं।
ऐसे ही प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहें हैं। ऐसे ही 15 अक्टूबर को तेजस्वी यादव ने वैशाली के राघोपुर सीट से नॉमिनेशन का पर्चा भरा था।
इस दौरान उनके साथ पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी मौजूद रही। तेजस्वी यादव पहली बार 2015 में राघोपुर से विधायक बने थे।
दरअसल, राघोपुर विधानसभा सीट यादव परिवार का गढ़ माना जाता है। इस सीट का प्रतिनिधित्व लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव तीनों ने किया है।
तेजस्वी तीसरी बार वैशाली जिले के इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उनके भाई ने 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया था।
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव दादी की फोटो लेकर पहुंचे और महुआ विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया।
तेज प्रताप ने राजद से अलग होने के बाद अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई है और वे महुआ से चुनाव लड़ रहे है।
RJD ने लालगंज सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी को सिंबल दिया है।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने परसा से पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती करिश्मा और छपरा से भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा को टिकट देकर राजनीतिक दांव खेल दिया है।
करिश्मा डेंटिस्ट हैं। वे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन हैं। इस तरह उनकी साली हुईं। तेजप्रताप और ऐश्वर्या का तलाक केस चल रहा है।
जदयू ने ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय का परसा से टिकट काटकर छोटे लाल राय को सिंबल दिया। छोटे लाल यहीं से राजद से विधायक थे।
बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे VIP प्रमुख मुकेश सहनी
विपक्षी इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस बिहार में राजद, लेफ्ट समेत दलों के साथ चुनावी मैदान में हैं।
लेकिन महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स को लेकर माथापच्ची जारी है।
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे सिर्फ अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा, हमे राज्यसभा नहीं चाहिए, मुझे डिप्टी CM बनना है।
इससे पहले नाराज चल रहे VIP के चीफ मुकेश सहनी आज ही दरभंगा के गौरा बौराम से नामांकन करने वाले थे।
पहले खबर थी कि मुकेश सहनी को एक राज्यसभा और 2 MLC सीट का ऑफर दिया गया था।
गुरुवार को चर्चा थी कि सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच मुकेश सहनी महागठबंधन से अलग हो सकते हैं।
गुरुवार को उन्होंने पटना के होटल मौर्या में दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, जिसका समय दो बार बदला गया।
12 बजे के बाद शाम 4 बजे और शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, लेकिन फिर आखिर में पीसी टाल दी गई।
महागठबंधन से नाराज चल रहे VIP चीफ ने राहुल गांधी को गुरुवार देर रात लेटर लिखा कि वादे के मुताबिक सीटें नहीं मिलीं।
सूत्रों के मुताबिक, सहनी ने 24 सीटों की मांग की है। तेजस्वी यादव उन्हें 15 सीटें देना चाहते हैं। वहीं सहनी और 8 से 9 सीटों को लेकर अड़े हैं।
You may also like
-
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, संविधान की किताब-गुलाब से हुआ स्वागत
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: मृतक दलित के परिवार से मिले राहुल गांधी, हरिओम की बहन ने कहा- राहुल गांधी हमारे मसीहा हैं
-
गुजरात में नई कैबिनेट की शपथ: हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम, 26 मंत्रियों में रिवाबा जडेजा समेत 19 नए चेहरे
-
इंदौर किन्नर विवाद: गद्दी-संपत्ति को लेकर दो गुटों में दरार, पहले भी दर्ज हुआ था दुष्कर्म-धमकी का केस
-
बिहार चुनाव के बीच गुजरात में सियासी उठा-पटक: सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, BJP ने क्यों दोहराया 2021 वाला फॉर्मूला?