Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है।
सूत्रों के अनुसार, राज्य में मतदान दो से तीन चरणों में कराया जाएगा।
आयोग ने संकेत दिए हैं कि 5 से 15 नवंबर के बीच मतदान हो सकता है और 20 नवंबर तक मतगणना पूरी कर दी जाएगी।
इस तरह 22 नवंबर की डेडलाइन से पहले नई विधानसभा का गठन कर लिया जाएगा।
अक्टूबर में घोषणा, नवंबर में मतदान
सूत्रों के मुताबिक, दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद ही चुनाव की घोषणा होगी।
जबकि वास्तविक मतदान की तारीखें दीपावली और छठ पर्व के बाद तय की जाएंगी।
चुनाव आयोग कार्तिक पूर्णिमा पर्व का भी ध्यान रख रहा है ताकि त्योहारों के बीच मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत न आए।
30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी
इस बार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन 30 सितंबर को होगा।
इसी के बाद चुनावी शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
आयोग की टीमें इसी महीने बिहार का दौरा करेंगी और चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगी।
राजनीतिक दलों की ओर से मतदाता सूची और अन्य चुनावी व्यवस्थाओं पर बैठक में चर्चा की जाएगी।
बूथों की संख्या में बड़ा इजाफा
इस बार चुनाव में एक बड़ा बदलाव यह है कि प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता रखने का नया नियम लागू किया गया है।
इसके कारण बूथों की संख्या बढ़कर करीब 90 हजार से अधिक हो जाएगी, जबकि पिछली बार यह संख्या 77 हजार थी।
यानी लगभग 13 हजार नए बूथ बनाए जाएंगे। आयोग को इसके लिए सुरक्षा, कर्मियों और संसाधनों की नई व्यवस्था करनी होगी।
दो से तीन चरणों में वोटिंग संभव
अब तक मिली जानकारी के अनुसार बिहार में दो या तीन चरणों में वोटिंग कराई जाएगी।
हर चरण में चुनाव आयोग सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के आधार पर जिलों को विभाजित करेगा।
इससे मतदान प्रक्रिया सुचारू रखने और मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
नई विधानसभा के गठन की समयसीमा
भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिहार में 22 नवंबर तक नई विधानसभा का गठन हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।
इसलिए आयोग नवंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में मतदान कराने की तैयारी कर रहा है।
ताकि समयसीमा के भीतर परिणाम घोषित कर नई विधानसभा का गठन किया जा सके।
You may also like
-
‘हमनें भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया’: ट्रंप की निकली अकड़, US राष्ट्रपति ने जताया अफसोस
-
गालीकांड से नहीं उबरी कांग्रेस अब ‘बिहार-बीड़ी’ विवाद पर घिरी, माफी मांग कर पोस्ट डिलीट करनी पड़ी
-
कर्नाटक CM ने राष्ट्रपति से पूछा- क्या आपको कन्नड़ आती है? BJP बोली- ये सोनिया से पूछने की हिम्मत है
-
महिला IPS को डिप्टी CM ने धमकाया: अजित पवार बोले- तेरे अंदर इतना डेरिंग, मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा
-
47% मिनिस्टर पर क्रिमिनल केस, 653 में से 174 मंत्रियों पर मर्डर-रेप जैसे गंभीर आरोप