#politicswala Report
दिल्ली। शुक्रवार को दिल्ली में क्रिएटिविटी का सम्मान हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ]ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स वितरित किये । क्रिएटर्स को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि युवाओं को और उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए यह अवॉर्ड पहली बार आयोजित हो रहे हैं। यह नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है। अलग-अलग केटेगरी में कुल 23 क्रिएटर्स सम्मानित किये गए। कथा वाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवॉर्ड दिया है। साथ ही कल्चरल ऐंबैस्डर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मैथिली ठाकुर को दिया है।
ये 23 शख्स हैं अवार्ड वाले क्रिएटर
सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर- अमन गुप्ता
बेस्ट नैनो क्रिएटर- पीयूष पुरोहित
बेस्ट माइक्रो क्रिएटर- अरिदमन
बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय
बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर- अंकित बैयानपुरिया
बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी- नमन देशमुख
बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी- कबिता सिंह
मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)- RJ रौनक (बौआ)
मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)- श्रद्धा
हेरिटेज फैशन आइकन- जाह्नवी सिंह
स्वच्छता एंबेसडर- मल्हार कलांबे
बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी- गौरव चौधरी
फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर- कामिया जानी
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रूयू हिक्स
कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर
बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी
फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडे
डिसरप्टर ऑफ द ईयर- रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स)
बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी
मोस्ट इम्पेक्टफुल एग्री क्रिएटर- लक्ष्य डबास
न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड- अभि और नियू
नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए गए हैं। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया है।
You may also like
-
एसटी एससी क्रीमीलेयर के बिना इंसाफ नामुमकिन
-
13 साल वाली बच्ची को संन्यास दिलाने वाले महंत कौशल गिरि 7 साल के लिए निष्कासित
-
मंत्री गुट के करीबी पार्षद जीतू यादव का इस्तीफा,पार्टी से भी निष्कासित
-
प्रेसनोट से शुरू बदनामी की बेगुनाही के बाद भरपाई?
-
प्रधानमंत्री ने स्वीकारा… मैं भगवान नहीं मुझसे भी गलतियां हुईं