Hanuman Ji First Space Traveller: एक तरफ अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद 41 दिन बाद एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अपने शहर लखनऊ पहुंचे हैं।
जहां उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों और गर्मजोशी के साथ हुआ।
वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अंतरिक्ष के मुद्दे पर जुड़े अपने दिए बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं।
बीजेपी सांसद ने दावा किया है कि अंतरिक्ष में जाने वाले पहले यात्री पवनसुत हनुमान जी थे।
अब उनका दिया ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसकी आलोचना भी हो रही है।
छात्रों से सवाल और फिर खुद दिया जवाब
हिमाचल प्रदेश के ऊना में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर 23 अगस्त पर आयोजित कार्यक्रम में हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर बच्चों से बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने छात्रों से सवाल पूछा – अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला व्यक्ति कौन था?
इस पर बच्चों ने जवाब दिया – नील आर्मस्ट्रांग, जो 1969 में चांद पर कदम रखने वाले पहले इंसान थे।
छात्रों का जवाब सुनने के बाद अनुराग ठाकुर मुस्कुराते हुए बोले – मुझे तो लगता है कि पहले अंतरिक्ष यात्री पवनसुत हनुमान जी थे।
उनका यह जवाब सुनकर हॉल में मौजूद बच्चे और शिक्षक मुस्कुरा उठे।
पवनसुत हनुमान जी…पहले अंतरिक्ष यात्री। pic.twitter.com/WO5pG2hAqT
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 23, 2025
परंपरा और संस्कृति का ज्ञान जरूरी
अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि हमें केवल वही नहीं पढ़ना चाहिए जो अंग्रेजों ने किताबों में लिखकर दिया है।
उन्होंने कहा, जब तक हम अपनी हजारों साल पुरानी परंपरा और ज्ञान को नहीं समझेंगे, तब तक हमारी सोच सीमित रहेगी।
हमें अपने वेदों, ग्रंथों और संस्कृति को जानना होगा। प्रिंसिपल और शिक्षकों से अनुरोध है कि टेक्स्टबुक से बाहर निकलकर छात्रों को परंपरा और ज्ञान से भी अवगत कराएं।
अनुराग ठाकुर का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो श्री जवाहर नवोदय विद्यालय का बताया जा रहा है, जिसने नई बहस छेड़ दी है।
अपने बच्चों को भेजेंगे लंदन पढ़ने के लिए
उनको पढ़ाया जाएगा के अंतरिक्ष की पहली यात्रा Yuri Gagarin ने किया था
और आपके बच्चों को पढ़ाया जाएगा कि हनुमान जी किए थे
फर्क देख लो सोच लो समझ लो कि शिक्षा आपको किता जरूरी है
ये आपको पढ़ने देना नहीं चाहते pic.twitter.com/DKokLTySdr— ꪖɀꪑꪖ᭢ ƙꫝꪖ᭢ (@JunaidA57762103) August 24, 2025
बयान पर सियासत गर्म, विपक्ष का हमला
अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और विपक्षी दलों ने उनकी आलोचना की है।
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि उनके ज्ञान को हम चुनौती नहीं देते। हम सामान्य विद्यालय में पढ़ के आए हुए व्यक्ति हैं।
लेकिन किसी भी वेद, रामायण और महाभारत में यह नहीं बताया गया कि हनुमान जी पहले व्यक्ति थे, जो अंतरिक्ष में गए।
वहीं डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी इस बयान पर विरोध जताया।
उन्होंने X पर लिखा, एक सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्कूल के बच्चों से पूछ रहे हैं।
चांद पर पहला कदम किसने रखा था और यह कह रहे हैं कि नील आर्मस्ट्रांग नहीं, बल्कि हनुमान जी थे।
यह बहुत परेशान करने वाली बात है। विज्ञान, मिथक नहीं है।
कक्षाओं में बच्चों को गलत जानकारी देना ज्ञान, तर्क और हमारे संविधान में लिखे वैज्ञानिक सोच का अपमान है।
भारत का भविष्य जिज्ञासा को बढ़ावा देने में है, न कि तथ्यों को कहानियों से मिलाने में।
A member of parliament and former union minister asking school children who first set foot on the moon, and insisting that it was not Neil Armstrong but Hanuman, is deeply troubling.
Science is not mythology. To mislead young minds in classrooms is an insult to knowledge,… https://t.co/lPgyMkt9ZN
— Kanimozhi (கனிமொழி) (@KanimozhiDMK) August 24, 2025
ये खबर भी पढ़ें – ADR रिपोर्ट: देश के 40% मुख्यमंत्री पर क्रिमिनल केस, जानें किस राज्य के CM पर कितने मुकदमे दर्ज
You may also like
-
‘हमनें भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया’: ट्रंप की निकली अकड़, US राष्ट्रपति ने जताया अफसोस
-
गालीकांड से नहीं उबरी कांग्रेस अब ‘बिहार-बीड़ी’ विवाद पर घिरी, माफी मांग कर पोस्ट डिलीट करनी पड़ी
-
कर्नाटक CM ने राष्ट्रपति से पूछा- क्या आपको कन्नड़ आती है? BJP बोली- ये सोनिया से पूछने की हिम्मत है
-
महिला IPS को डिप्टी CM ने धमकाया: अजित पवार बोले- तेरे अंदर इतना डेरिंग, मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा
-
47% मिनिस्टर पर क्रिमिनल केस, 653 में से 174 मंत्रियों पर मर्डर-रेप जैसे गंभीर आरोप