Hanuman Ji First Space Traveller

Hanuman Ji First Space Traveller

विवादों में पूर्व केंद्रीय मंत्री: अनुराग ठाकुर का दावा- हनुमान जी अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे पहले व्यक्ति

Share Politics Wala News

 

Hanuman Ji First Space Traveller: एक तरफ अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद 41 दिन बाद एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अपने शहर लखनऊ पहुंचे हैं।

जहां उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों और गर्मजोशी के साथ हुआ।

वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अंतरिक्ष के मुद्दे पर जुड़े अपने दिए बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं।

बीजेपी सांसद ने दावा किया है कि अंतरिक्ष में जाने वाले पहले यात्री पवनसुत हनुमान जी थे।

अब उनका दिया ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसकी आलोचना भी हो रही है।

छात्रों से सवाल और फिर खुद दिया जवाब

हिमाचल प्रदेश के ऊना में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर 23 अगस्त पर आयोजित कार्यक्रम में हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर बच्चों से बातचीत कर रहे थे।

इसी दौरान उन्होंने छात्रों से सवाल पूछा – अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला व्यक्ति कौन था?

इस पर बच्चों ने जवाब दिया – नील आर्मस्ट्रांग, जो 1969 में चांद पर कदम रखने वाले पहले इंसान थे।

छात्रों का जवाब सुनने के बाद अनुराग ठाकुर मुस्कुराते हुए बोले – मुझे तो लगता है कि पहले अंतरिक्ष यात्री पवनसुत हनुमान जी थे।

उनका यह जवाब सुनकर हॉल में मौजूद बच्चे और शिक्षक मुस्कुरा उठे।

परंपरा और संस्कृति का ज्ञान जरूरी 

अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि हमें केवल वही नहीं पढ़ना चाहिए जो अंग्रेजों ने किताबों में लिखकर दिया है।

उन्होंने कहा, जब तक हम अपनी हजारों साल पुरानी परंपरा और ज्ञान को नहीं समझेंगे, तब तक हमारी सोच सीमित रहेगी।

हमें अपने वेदों, ग्रंथों और संस्कृति को जानना होगा। प्रिंसिपल और शिक्षकों से अनुरोध है कि टेक्स्टबुक से बाहर निकलकर छात्रों को परंपरा और ज्ञान से भी अवगत कराएं।

अनुराग ठाकुर का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो श्री जवाहर नवोदय विद्यालय का बताया जा रहा है, जिसने नई बहस छेड़ दी है।

बयान पर सियासत गर्म, विपक्ष का हमला

अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और विपक्षी दलों ने उनकी आलोचना की है।

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि  उनके ज्ञान को हम चुनौती नहीं देते। हम सामान्य विद्यालय में पढ़ के आए हुए व्यक्ति हैं।

लेकिन किसी भी वेद, रामायण और महाभारत में यह नहीं बताया गया कि हनुमान जी पहले व्यक्ति थे, जो अंतरिक्ष में गए।

वहीं डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी इस बयान पर विरोध जताया।

उन्होंने X पर लिखा, एक सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्कूल के बच्चों से पूछ रहे हैं।

चांद पर पहला कदम किसने रखा था और यह कह रहे हैं कि नील आर्मस्ट्रांग नहीं, बल्कि हनुमान जी थे।

यह बहुत परेशान करने वाली बात है। विज्ञान, मिथक नहीं है।

कक्षाओं में बच्चों को गलत जानकारी देना ज्ञान, तर्क और हमारे संविधान में लिखे वैज्ञानिक सोच का अपमान है।

भारत का भविष्य जिज्ञासा को बढ़ावा देने में है, न कि तथ्यों को कहानियों से मिलाने में।

ये खबर भी पढ़ें – ADR रिपोर्ट: देश के 40% मुख्यमंत्री पर क्रिमिनल केस, जानें किस राज्य के CM पर कितने मुकदमे दर्ज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *