#politicsala report
India Pakistan Attack: भारत ने सख्ती से पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान एयरफोर्स ने भारत के आधुनिक और शक्तिशाली S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। भारत ने इसे पाकिस्तान की ‘दुर्भावनापूर्ण भ्रामक प्रचार मुहिम’ करार दिया है।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा पाकिस्तान के दावे निराधार
भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग में साफ कहा कि पाकिस्तान की ओर से जो दावे किए जा रहे हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने सिरसा और सूरतगढ़ के एयरबेस को तबाह करने और अदमपुर में S-400 सिस्टम को नष्ट करने के झूठे दावे किए हैं। भारत इन फर्जी और भ्रामक दावों को पूरी तरह खारिज करता है। ” व्योमिका सिंह ने प्रेस के सामने समय और तारीख के साथ सैटेलाइट तस्वीरें पेश कीं, जिनसे यह साफ हो गया कि सिरसा और सूरतगढ़ के एयरबेस बिलकुल सही सलामत हैं।
पाकिस्तान की एजेंसियां झूठी खबरें फैला रही -विक्रम मिस्री
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान की एजेंसियां जानबूझकर झूठी खबरें फैला रही हैं। उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी दावे झूठ, भ्रम और प्रोपेगंडा से भरे हुए हैं। ना सिरसा और सूरतगढ़ के एयरबेस पर कोई हमला हुआ है, ना अदमपुर स्थित S-400 सिस्टम को कोई नुकसान पहुंचा है। ”
पाकिस्तान और चीन की मीडिया पर भी सवाल
आपको बता दें, पाकिस्तान के सरकारी चैनल PTV और चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ (Xinhua) ने मिलकर यह दावा किया था कि पाकिस्तानी JF-17 थंडर जेट ने अदमपुर में भारत का S-400 सिस्टम तबाह कर दिया। इस खबर को चीनी मीडिया आउटलेट Global Times ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। हालांकि भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय द्वारा पेश किए गए सबूतों ने इन सभी झूठी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया।
India Pakistan Conflict: पाकिस्तान ने सीमा से सटे इलाकों में अपने सैनिकों को भेजना शुरू कर दिया है। एक प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।
Operation Sindoor: पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए जा रहे है, वहीं, अब पाकिस्तान ने सीमा से सटे इलाकों में अपने सैनिकों को भेजना शुरू कर दिया है, जो दुश्मनी बढ़ाने की संभावित मंशा का संकेत है। भारतीय अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।
वर्तमान स्थिति पर बोलते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “पाकिस्तानी सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में बढ़ते देखा गया है, जो तनाव को और बढ़ाने के उनके इरादे को दर्शाता है। ” उन्होंने आगे कहा, “भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से की जा रहीं सभी कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया है और उचित जवाब दिया है। “
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी शहर पर गोलाबारी की, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई, जिससे राज्य में नागरिक हताहतों की संख्या और क्षति बढ़ गई। ”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है। ”
You may also like
-
राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता करेंगे जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षित, संगठन को मजबूत करने पर रहेगा फोकस
-
क्या बिहार में टूटेगा महागठबंधन? 10 सीटों पर आमने-सामने कांग्रेस–राजद, प्रदेश अध्यक्ष की सीट पर भी टकराव
-
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, संविधान की किताब-गुलाब से हुआ स्वागत
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: मृतक दलित के परिवार से मिले राहुल गांधी, हरिओम की बहन ने कहा- राहुल गांधी हमारे मसीहा हैं
-
Bihar Election 2025: NDA के सभी 243 उम्मीदवार घोषित, महागठबंधन में अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची