Minister Manikrao Kokate

Minister Manikrao Kokate

महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना गया कृषि मंत्रालय, विधान परिषद में रमी खेलते वीडियो हुआ था वायरल

Share Politics Wala News

 

Maharashtra Minister Manikrao: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री रहे माणिकराव कोकाटे को मोबाइल पर रम्मी गेम खेलने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है।

अब उनसे कृषि मंत्रालय का प्रभार छीन लिया गया है और इसकी जिम्मेदारी दत्तात्रय भरणे को सौंपी गई है।

माणिकराव कोकाटे को अब खेल और युवा कल्याण तथा अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है।

मंत्री विधान परिषद में खेल रहे थे रमी

दरअसल, माणिकराव कोकोटे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कोटे से मंत्री हैं।

मानसून सत्र के दौरान जब महाराष्ट्र विधान परिषद की कार्यवाही चल रही थी, तब वह रमी खेल रहे थे।

फिर क्या था मोबाइल पर गेम खेलते हुए मंत्री कैमरे में कैद हो गए और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इसके बाद विपक्ष और आम जनता की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

मामले में उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार ने कहा था कि कोकाटे से बैठक के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

इसके बाद पवार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी।

विपक्ष ने बर्खास्तगी की मांग की थी

NCP (SP) की सांसद सुप्रिया सुले ने मामले में कहा था कि राज्य में बीते तीन महीनों में करीब 750 किसानों ने आत्महत्या की है।

ऐसे गंभीर समय में कृषि मंत्री का सदन में बैठकर मोबाइल गेम खेलना शर्मनाक है।

NCP (SP) के विधायक रोहित पवार ने भी मंत्री पर निशाना साधा था।

X पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि महाराष्ट्र में रोजाना 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

फसल बीमा, कर्जमाफी, और उचित दामों की बात हो, सरकार पूरी तरह नाकाम है।

लेकिन कृषि मंत्री को सदन में रम्मी खेलने की फुर्सत है।

रोहित पवार ने कटाक्ष किया सत्ता में बैठे मंत्री भाजपा की अनुमति के बिना एक कदम नहीं चल सकते।

किसानों की आवाज सुननी है तो कभी खेतों में आ जाइए महाराज।

नई जिम्मेदारियां और सियासी समीकरण

एनसीपी (अजित पवार गुट) से मंत्री बने कोकाटे के खिलाफ सबसे पहले उन्हीं की पार्टी के प्रमुख और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बयान दिया था।

उन्होंने कहा था कि पहले कोकाटे से आमने-सामने बात की जाएगी, फिर निर्णय लिया जाएगा।

लेकिन, मामला तूल पकड़ता देख पवार ने 31 जुलाई को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग कर डाली।

सीएम फडणवीस ने भी देर नहीं की और कुछ ही घंटों में विभाग बदलने की घोषणा कर दी गई, जिसे सरकार की त्वरित जवाबदेही के रूप में देखा जा रहा है।

नासिक जिले की सिन्नर सीट से विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे से कृषि मंत्रालय छीन लिया गया।

हालांकि, माणिकराव कोकाटे को इसके बाद खेल और युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय सौंपा गया है।

वहीं, अब से महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्रालय भरणे पुणे जिले की इंदापुर सीट से NCP विधायक दत्तात्रय भरणे संभालेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *