#poloticswala report
Raja Raghuvanshi murder case-राजा रघुवंशी मर्डर केस के बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
मेघालय घूमने जा रहे हैं तो अब जरा सावधान हो जाइए।
अब पर्यटकों के लिए गाइड रखना जरूरी कर दिया गया है .
वरना घूमने पर रोक भी लग सकती है।
हनीमून मर्डर केस के बाद प्रशासन का फैसला
पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में बाहरी इलाकों की सैर के लिए गाइड रखना अनिवार्य कर दिया है।
राजा रघुवंशी मेघालय हनीमून मर्डर केस के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
यह आदेश इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के एक महीने बाद आया है।
जिसकी योजना उनकी पत्नी सोनम ने राज्य के सोहरा क्षेत्र में अपने हनीमून के दौरान बनाई थी।
अनिवार्य गाइड सेवा से होगी मदद
पूर्वी खासी पवर्तीय जिले की उपायुक्त रोसेटा एम कुरबाह ने एक आदेश में कहा, ‘सुरक्षा कारणों को देखते हुए
अब सभी पर्यटकों के लिए क्षेत्र में पर्वतारोहण (और बाहरी गतिविधियों) के दौरान पंजीकृत गाइड की सेवाएं लेना अनिवार्य है।’
उपायुक्त रोसेटा एम कुरबाह ने कहा कि अनिवार्य गाइड सेवाएं न केवल आगंतुकों के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित
करेंगी, बल्कि इससे अलग-थलग क्षेत्रों में खो जाने, चोट लगने या आपराधिक गतिविधियों
का शिकार होने जैसी घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी।
कुरबाह जिला पर्यटन संवर्धन सोसाइटी (डीटीपीएस) की अध्यक्ष भी हैं।
उन्होंने राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला दिया।
उक्त घटना की पूरे देश में चर्चा हो रही है और मामले में मध्यप्रदेश के इंदौर से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लंघन करने वालों को भरना पड़ सकता है जुर्माना
पर्यटन अधिकारियों ने कहा कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा।
उल्लंघन करने वालों को जुर्माना भरना पड़ सकता है या उन्हें विभिन्न मार्गों पर जाने से रोका जा सकता है।
प्रशासन ने निर्देश को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अधिक प्रशिक्षित गाइड तैनात करने
तथा स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर काम करने की भी योजना बनाई है।
You may also like
-
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे की पूरी कहानी: क्या बिहार चुनाव के चलते पहले ही लिखी जा चुकी थी पटकथा?
-
डेटा सेंटर हब बनेगा MP: स्पेन-दुबई से लौटने के बाद CM मोहन ने ली कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार: उपराष्ट्रपति का इस्तीफा मंजूर, बिहार वोटर लिस्ट पर विपक्ष का बवाल
-
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
-
बांग्लादेश में बड़ा विमान हादसा: ढाका में स्कूल पर गिरा फाइटर जेट, 19 की मौत, 164 घायल