Yatri Doctor Navankur

Yatri Doctor Navankur

ज्योति मल्होत्रा के बाद अब डॉक्टर यात्री निशाने पर, जानें कौन है ये यूट्यूबर

Share Politics Wala News

#politicswala report

Doctors are on the radar -हरियाणा रोहतक के रहने वाले एक और यूट्यूबर का नाम चर्चा में है। उन्हें लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। यह हैं- नवांकुर चौधरी। वह डॉक्टर यात्री के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। वह मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद मुंबई में शिफ्ट हो गए। फ़िलहाल वे आयरलैंड यात्रा पर हैं वहीँ से उन्होंने अपनी सफाई में वीडियो जारी किया है। 

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच संदिग्ध लोग भी एजेंसियों की नजर में हैं। हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में गिरफ्तार की गयी हैं उनकी गिरफ्तारी के बाद से कोई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। इस बीच हरियाणा के ही रोहतक के रहने वाले एक और यूट्यूबर नवांकुर चौधरी का नाम चर्चा में है। उन्हें लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, वह डॉक्टर यात्री के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं।

नवांकुर अब तक 95 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं और इनमें पाकिस्तान भी शामिल है।

साल 2024 में वह नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे,

जिसमें ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश भी मौजूद थे।

सफाई में किया वीडियो जारी

ज्योति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डॉक्टर नवांकुर के साथ सेल्फी भी पोस्ट की थी। अब जासूसी मामले में ज्योति की गिरफ्तारी होने से नवांकुर चौधरी को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वह अभी आयरलैंड में हैं और अपने बारे में चल रही ऐसी चर्चाओं को उन्होंने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने अपनी सफाई में वीडियो भी जारी किया है। वहीं, अभी तक उनके खिलाफ कोई औपचारिक आरोप या जांच की घोषणा नहीं की गई है।

यूट्यूब पर साढे 17 लाख, इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स

30 सितंबर 2017 को नवांकुर ने अपना यूट्यूब चैनल डॉक्टर यात्री शुरू किया था जिस में वह अपनी ट्रैवलिंग के वीडियो और अनुभव लोगों से शेयर करते थे। डॉक्टरी के पेशे में उनका मन नहीं लगा। उनकी रुचि ट्रैवलिंग और ब्लॉगिंग में गई। आज यूट्यूब पर उनके साढे 17 लाख और इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति की तरह वह भी पाकिस्तान जा चुके हैं। इसके फोटो उन्होंने अपने अकाउंट पर शेयर भी किए।

दोषी हुआ तो जेल में डाल देना

कथित जासूसी गतिविधियों से नाम जोड़ने पर नवांकुर चौधरी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है कि मुझ पर लगे आरोप निराधार हैं। दोषी पाया जाऊं तो मुझे जेल में दाल देना। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि मुझ पर पाकिस्तान के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने का आरोप लगाया गया है। ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। हरियाणा में हुई गिरफ़्तारियों के बारे में मैने सुना है और अब मेरा नाम भी घसीटा जा रहा है। मैं इस समय आयरलैंड में हूं। भारत वापस आऊंगा तो मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। अगर कोई जांच एजेंसी मुझे दोषी पाती है। अगर मैंने पाकिस्तान के साथ भारत की कोई सुरक्षा का उल्लंघन किया है या फिर मेरे खिलाफ एक भी सबूत मिलता है, तो बेशक मुझे जेल में डाल दिया जाए।

95 से ज्यादा देश की यात्रा

नवांकुर ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनका सपना दुनिया के हर देश की यात्रा करना है। अब तक वह 95 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं। इनमें पाकिस्तान, दुबई, नेपाल, मलेशिया, सिंगापुर, रूस, मालदीव, श्रीलंका और जापान भी शामिल हैं।

जापान यात्रा से हुए पॉपुलर

2018 में जापान की यात्रा ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई और उनके सब्सक्राइबर और कमाई में भारी वृद्धि हुई। नवांकुर मुंबई, महाराष्ट्र में रहते हैं और फिलहाल आयरलैंड की यात्रा पर हैं। उनके माता-पिता ने उनकी शुरुआती अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में आर्थिक मदद की थी। जिसके बाद कमाई होने लगी तो वह अपने खर्चे पर घूमने लगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

नवांकुर वह गेट पर बने पाकिस्तानी झंडे के पास खड़े हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *