भारत ने भुज में पाकिस्तान का ड्रोन अटैक किया फ़ैल
#politicswala report
India-Pakistan tension- गुजरात के भुज में शुक्रवार रात पाकिस्तान ने ड्रोन हमला किया। आर्मी के डिफेंस सिस्टम ने हमले को नाकाम कर दिया। शनिवार सुबह कच्छ बॉर्डर से एक ड्रोन का मलबा मिला है। वहीं, भुज शहर के बाहरी इलाके से एक प्रोजेक्टाइल का भी मलबा जब्त किया गया है। एयरफोर्स इसकी जांच कर रही है। आज सुबह भी कच्छ के सरक्रीक बॉर्डर के पास तीन ड्रोन भारतीय सीमा की ओर आते देखे गए। इससे पहले शुक्रवार रात कच्छ की उत्तरी सीमा पर कुंवर बेट के पास भी ड्रोन उड़ते नजर आए थे। यहां पर गुरुवार सुबह भी भारतीय सेना ने एक ड्रोन मार गिराया गया था। गुजरात में कई जगह सुरक्षा बढ़ी, राजस्थान की कई ट्रैन रद्द और जामनगर में वायुसेना का अलर्ट

पश्चिम कच्छ के एसपी विकास सुंडा ने बताया कि आज सुबह भी कच्छ के सरक्रीक बॉर्डर के पास तीन ड्रोन भारतीय सीमा की ओर आते देखे गए। इससे पहले शुक्रवार रात कच्छ की उत्तरी सीमा पर कुंवर बेट के पास भी ड्रोन उड़ते नजर आए थे। यहां पर गुरुवार सुबह भी भारतीय सेना ने एक ड्रोन मार गिराया गया था।
इस बीच, गुजरात से राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनों को सस्पेंड कर दिया गया है।
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की सीमा से सटे जिलों में रेल सेवा प्रभावित हुई है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में चलने वाली कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द, पूरी तरह रद्द, रीशेड्यूल और मार्ग में रेगुलेट करने का निर्णय लिया। यह निर्णय सुरक्षा कारणों और ब्लैकआउट जैसी स्थितियों को देखते हुए एहतियातन लिया गया है।
न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक वेस्टर्न रेलवे ने सुरक्षा कारणों से गुजरात के भुज से होकर राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनों को निलंबित कर दिया है। कुछ ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है या रद्द कर दिया गया है।
सोमनाथ मंदिर की 110 किमी लंबी तटरेखा प पुलिस बल तैनात
गिर सोमनाथ जिले की 110 किलोमीटर लंबी तटरेखा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सोमनाथ मंदिर वाले वेरावल पोर्ट में पुलिस की दो और चौकियां बनाई गई हैं। यहां सशस्त्र पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। अरब सागर में तटरक्षक बल के साथ मरीन पुलिस भी पेट्रोलिंग कर रही है। सभी मछुआरों को वापस बुला लिया गया है और मछुआरों की अन्य गतिविधियां भी बंद करवा दी गई हैं।
जामनगर में मार्किट और दुकानें बंद
वायुसेना स्टेशन से जामनगर के लिए अलर्ट मिला है। सुरक्षा के मद्देनजर मार्केट व दुकानें बंद करा दी गई हैं। साथ ही शहर के सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे घरों में ही रहें।
You may also like
-
प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्र कैद
-
The Kerala Story को मिले नेशनल अवॉर्ड पर बिफरे केरल के मुख्यमंत्री
-
तेजस्वी यादव का दावा- मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कटा, पटना DM ने दिया जवाब- 416 नंबर पर दर्ज है नाम
-
फिर राहुल के निशाने पर EC: बोले- भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है, 15 सीटों पर धांधली न होती तो मोदी PM नहीं होते
-
काशी में मोदी: बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बाबा विश्वनाथ को समर्पित