उत्तरप्रदेश के बहराइच हादसे में 5 मजदूरों की मौत

उत्तरप्रदेश के बहराइच हादसे में 5 मजदूरों की मौत

बहराइच हादसा: राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत

Share Politics Wala News

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बड़ा हादसा, चावल मिल में दम घुटने से पांच की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती
UP Bahraich Rice mill accident:  उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक चावल मिल में बड़ा हादसा हो गया। बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के राइस मिल में ड्रायर फट गया। इससे काम कर रहे पांच मजूदरों की दम घुटने से मौत हो गई।अन्य मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट मामले की जांच कर रहे हैं।
मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है। बहराइच हादसा: राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत

ड्रायर का धुंआ बना मौत का कारण

पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार सुबह एक चावल मिल में दम घुटने की वजह से पांच मजदूरों की मौत हो गई। दरगाह थाना क्षेत्र स्थित एक चावल मिल में शुक्रवार सुबह उठे धुएं के कारण दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। इसके अलावा तीन अन्य मजदूरों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।

एक चिंगारी बानी धमाके का कारण

घायल सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मिल में एक एंगल टूट गया था जिसकी वेल्डिंग हो रही थीं। इस दौरान चिंगारी गिरने से धान में आग लग गई। आग लगने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ और सब तरफ धुआं धुआं हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, राजगढ़िया चावल मिल के ‘ड्रायर’ में नमी आने के कारण धुआं उठने पर कुछ मजदूर वहां पहुंचे लेकिन धुआं इतना अधिक था कि वे वहीं बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि फायर विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर मजदूरों को बाहर निकाला।
बेहोश मजदूरों की जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ड्रायर में धुंआ निकलने से यह हादसा हुआ। सभी मृतक बिहार और कन्नौज जिले के रहने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त मजदूर काम कर रहे थे मिल में लगे ड्रायर से धुंआ निकलने लगा, जिसकी वजह से दम घुटने से मजदूर बेहोश हो गए। सभी को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाय गया, जहां डॉक्टरों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। तीन मजदूरों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बानी हुई है। मृतक में 3 यूपी के कन्नौज, एक श्रावस्ती और एक मजदूर बिहार के मदेयपुर, बिहारी गंज का रहने वाला था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *