#politicswala report
Pahalgam terrorist attack- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में शोक की लहर है। मीडिया जहां हमले से जुडी छोटी से छोटी जानकारी आम लोगों तक पहुंचा रहा है वहीँ सोशल मीडिया मृतकों को श्रद्धांजलि देने और हमले की निंदा से अटा पड़ा है। उधर आतंकी हमले के विरोध में बारामुला में केंडिल मार्च निकाला गया।पहलगाम के लोगों ने केंडिल मार्च निकालकर आतंकी हमले का विरोध जताया। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की और कहा- पहले हम हिंदुस्तान के बाशिंदे हैं इसके बाद कश्मीरी हैं। ‘हम बुलबुले हैं इसकी, ये देश है हमारा’। पहलगाम आतंकी हमला- आक्रोश, दुःख और संवेदनाओं से भर गया सोशल मीडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, असदुद्दीन ओवैसी, अक्षय कुमार, समेत कई नेता और सेलेब्रिटीज ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और दुख व्यक्त किया है।
उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा-प्रधानमंत्री
PM मोदी ने कहा- पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस घिनौने कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।
यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य- द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हमले पर दुख जताया है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है। यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’
भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा-अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की और बचे लोगों को आश्वासन दिया कि इस नृशंस कृत्य के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही दुश्मनों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘हम इस हमले की निंदा करते हैं… यह बहुत गलत है। यह जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा को रोकने की कोशिश है, लेकिन न तो जम्मू-कश्मीर रुकेगा और न ही भारत रुकेगा।
आतंकी हमला कायरतापूर्ण- उत्तर प्रदेश सीएम, योगी
जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. उन्होंने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्ति की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
सरकार की नाकामी -अखिलेश यादव, पूर्व सीएम ,उत्तर प्रदेश
अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर बीजेपी की संवेदनहीनता की आलोचना की और केंद्र सरकार की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों की कमी और अग्निवीर योजना को भी दोषी बताया. यादव ने कहा कि बीजेपी का यह पाप कट्टर समर्थक भी माफ नहीं करेंगे.
आतंकवादी हमले से दुखी हूं-ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया। उन्होंने X पोस्ट में लिखा- मैं जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं। इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। यह हिंसा का कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है और इसे अवश्य ही दंडित किया जाना चाहिए।
दिल दहला देने वाला -इरफान पठान
हर बार जब कोई मासूम अपनी जान गंवाता है, तो इंसानियत हार जाती है। आज कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसे देखना और सुनना दिल दहला देने वाला है। मैं कुछ दिन पहले ही वहां गया था – यह दर्द बहुत करीब लगता है।
न झुके हैं और न झुकेंगे-कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “क्या धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों को गोली मारने वाले भी किसी धर्म के पैरोकार हो सकते हैं? दुनिया को, देश को जागना होगा और आतंकी विचारधारा और उसके अंदर-बाहर मौजूद समर्थकों और हमदर्दों को बेनकाब करना होगा। जिनके परिजन मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति संवेदना। आतंकी भेड़ियों को चेतावनी कि कश्मीरी और भारतीय न झुके हैं और न झुकेंगे। बदला लिया जाएगा।”
सरकार जवाबदेही तय करे-असदुद्दीन ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि हम कल पहलगाम में जो कुछ हुआ उसकी कड़ी निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सरकार इन आतंकवादियों को सज़ा देगी। हम उन सभी परिवारों के साथ खड़े हैं जो आतंकवादियों द्वारा मारे गए और जो घायल हुए हैं उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मांग की कि सरकार पहलगाम आतंकवादी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या में शामिल आतंकवादियों को दंडित करे और कहा कि यह घटना एक खुफिया विफलता थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह जांच करनी चाहिए कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर उसकी निवारक नीति काम कर रही है या नहीं। ओवैसी ने मांग की कि सरकार इस मामले में जवाबदेही तय करे और कहा कि पर्यटकों की हत्या उरी और पुलवामा हमलों से भी ज्यादा निंदनीय है। इस बार आतंकवादियों ने नागरिकों को निशाना बनाया। यह नरसंहार है। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले में जवाबदेही तय की जाए।
‘कश्मीर जाकर जेहाद को बढ़ावा देते हैं हम’, -राजा भैया
उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह,राजा भैया ने कहा कि अब अपने पर्यटक भाई बहनों से कहना चाहूंगा कि जब हम अपने बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घुमाने ले जाते हैं तो न सिर्फ अपने परिवार के जीवन को खतरे में डालते हैं बल्कि आतंकवादी, अलगाववादी, जेहादी ताकतों को आर्थिक रूप से मजबूत करते हैं, इतना ही नहीं हम अनजाने में अपने ही ख़िलाफ़ छिड़े ‘जेहाद’ को अपनी ही जेब से फ़ंड करते हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि कश्मीर में हिन्दू तो पहले ही मारे काटे जा चुके हैं, जो जान बचाकर भागने में सफ़ल रहे वे अपने ही देश में आज भी शरणार्थी हैं।
उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि कश्मीर में लगभग सभी की मानसिकता अलगाववादी है, कोई प्रत्यक्ष तो कोई परोक्ष रूप से आतंक का समर्थन करता है, और वहां के राजनैतिक दल भी इसका अपवाद नहीं हैं, ऐसे में हम कश्मीर जाकर होटल, भोजन, ख़रीदारी करके उनके अल-जेहाद को ही बल देते हैं। जिन पर्यटकों की उनके परिजनों के सामने बर्बर हत्या की गयी उनके कलावा, वस्त्र उतारकर धर्म देखने के बाद गोली मारने वाले आतंकियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आतंकवाद का मज़हब होता है।
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
You may also like
-
बौखलाया पाकिस्तान- बुलाई अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक
-
भारत ने किये 5 बड़े फैसले- सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, 48 घंटे में भारत छोड़े पाक नागरिक
-
पहलगाम आतंकी हमला: सुरक्षा चूक पर उठे सवाल, धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों को जवाब
-
किसी की हफ्तेभर पहले हुई थी शादी… कोई मनाने गया था एनिवर्सरी… पहलगाम आतंकी हमले की रुला देने वाली 6 कहानियां
-
Pahalgam Terror Attack-सैलानियों की जान बचाते हुए अपनी जान दे दी घोड़े वाले सैयद हुसैन शाह ने