#politicswala report
जेडीयू छोड़ने वाले नेता समरेंद्र कुणाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और निशांत कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह पिता-पुत्र अब पार्टी चलाने के लिए आपस में समझौता कर रहे हैं।
JDU Leaders Joined RJD: बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री ने बिहार की राजनीति में तेजी ला दी है। पार्टी में सुगबुगाहट बढ़ गयी है और कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इस बात पर नाराजगी भी दर्शायी है। इसी के चलते कटिहार के वरिष्ठ नेताओं ने जेडीयू का दमन छोड़ दिया है। हालांकि चुनाव के वक्त दल की अदला बदली कोई नई बात नहीं है लेकिन पार्टी के नेता पिता-पुत्र के बीच समझौते की बात कर रहे हैं। वहीं कटिहार के काफी पुराने एक बीजेपी नेता नलीन मंडल भी बीजेपी को छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए हैं।
मिलन समारोह में पुनः मिलन
दरअसल मंगलवार को लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कटिहार के रहने वाले जेडीयू के वरिष्ठ नेता समरेंद्र कुणाल ने कटिहार जिला स्तर के अन्य चार नेताओं के साथ आरजेडी का दामन थाम लिया। इनकी सदस्यता आरजेडीके प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने दिलाई। सबसे बड़ी बात है कि यह सभी पांचो नेता पहले से आरजेडी में ही थे और अप्रैल 2024 में राजद को छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे, लेकिन मात्र 11 महीने में ही जेडीयू में रह सके। और अब जब निशांत कुमार के आने की चर्चा उठने लगी तो पार्टी ही बदल ली। यानी मिलन समारोह पुनः मिलन अवसर बन गया।
इन पांच नेताओं में सबसे प्रमुख समरेंद्र कुणाल ने कहा कि हम लोग कुछ उम्मीद लेकर जेडीयू में गए थे, लेकिन अब जेडीयू नहीं भाजेडीयू हो गई है और पूरी तरह बीजेपी के इशारे पर चल रही है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और निशांत कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह पिता पुत्र अब पार्टी चलाने के लिए आपस में समझौता कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह थक चुके हैं और वह पार्टी और सरकार चलाने में सक्षम नहीं है। अब थक हार कर वह बेटे को आगे कर रहे हैं. 50 वर्ष की उम्र में अब उनका बेटा राजनीति में जब कदम रखेगा तो जनता के लिए क्या कर पाएगा। अब जेडीयू पूरी तरह कमजोर हो गई है और हम लोग को राजनीति में अपना भविष्य तलाशना है। इसलिए हम जेडीयू को त्याग कर अपने पुराने घर आरजेडी में वापसी कर ली है।
जेडीयू से आरजेडी में शामिल होने वाले नेता में समरेंद्र कुणाल के अलावा विनोद शाह, कटिहार जिला महासचिव जेडीयू, नदीम इकबाल, प्रीतम सिंह, विकास सिंह हैं। ये सभी कटिहार जिला के जेडीयू नेता रहे थे। लेकिन कोई पद नहीं दिया गया था।
You may also like
-
भारत-पाक तनाव के चलते IPL 2025 स्थगित, BCCI ने कहा- हालात सामान्य होने तक नहीं होंगे कोई भी मैच
-
भारत-पाक तनाव के बीच हाई अलर्ट घोषित, 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स 10 मई तक बंद, कई राज्यों के स्कूल-कॉलेज पर भी असर
-
भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के हालात! हवाई हमले की चेतावनी, सायरन गूंजे, हाई अलर्ट जारी
-
हिंदुस्तानी फ़ौज ने ध्वस्त किया पाक का एयर डिफेंस
-
भारतीय फ़ौज ने देर रात तबाह किया कराची पोर्ट