#politicswala report
इंदौर। एयर इंडिया की फ्लाइट में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को टूटी कुर्सी मिलने पर राज्यसभा संसद दिग्विजय सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा- डेढ़ घंटे की फ्लाइट थी टूटी कुर्सी पर बैठ भी गए तो कौन सा पहाड़ टूट गया। मैं भी उसी प्लेन में था, लेकिन मेरी कुर्सी ठीक थी। हालांकि दिग्विजय सिंह ने इस मामले में एयर इंडिया की गलती बताई है। इंदौर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा- जो केंद्रीय मंत्री होते हैं, इनको फर्स्ट रो में सीट मिलती हैं। ये उनके लिए रिजर्व होती हैं। एयर इंडिया ने गलती की। उनको फर्स्ट रो में सीट देना चाहिए थी। जो कि प्रोटोकॉल है। इस मामले में एयर इंडिया की गलती है।
उन्होंने कहा-हमको तो आखिरी में बैठाएं तो हम वहां भी जाकर बैठ जाते हैं। कुर्सी टूटी हो या नहीं हो हम तो बैठ जाते हैं। हम उसकी शिकायत भी नहीं करते। एक-डेढ़ घंटे की फ्लाइट है, टूटी कुर्सी पर बैठ भी गए तो कौन सा पहाड़ टूट गया।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईवीएम सही नहीं है यह बात एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप कह रहे हैं, लेकिन मोदी जी अपने दोस्त की ही बात नहीं मान रहे हैं। चुनाव आयोग निरंकुश हो चुका है। मैं सुप्रीम कोर्ट से अपील करता हूं लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए नियंत्रण जरूरी है।
महाराष्ट्र में चुनाव के पहले चार साल में 38 लाख वोटर बढ़े और चुनाव के पूर्व 6 महीने में 42 लाख वोटर बढ़ गए। यह कैसे हो सकता है। कांग्रेसियों के वोटर्स काटे जा रहे हैं। इसमें कांग्रेस की भी गलती है, अभी तक बूथ लेवल एजेंट ही नहीं बनाए।
बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल के शिलान्यास पर दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ की। उन्होंने कहा धर्म का उपयोग राजनीती में नहीं होना चहिये। वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर उन्होंने शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए एमओयू का हिसाब मांगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इसका अपने भाषणों में उल्लेख करना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि एक ओर पीएम मोदी ट्रंप को अपना दोस्त बताते हैं और गलबहियां करते हैं। दूसरी ओर वह लगातार भारत को अपमानित कर रहे हैं। यदि भारत जैसा टैरिफ लगाता है अमेरिका भी लगाने लगा तो हमारे दुग्ध उत्पादक, किसान, अमूल को बहुत नुकसान होगा। जब पीएम मोदी अमेरिका में थे तभी वहां अवैध रूप से रहने वालों को मिलिट्री एयरक्राफ्ट में बेड़ियां बांधकर भेजा गया। जबकि कई छोटे राष्ट्रों ने अपना प्लेन भेजा। इस पर पीएम को आपत्ति लेना चाहिए थी।
You may also like
-
प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्र कैद
-
The Kerala Story को मिले नेशनल अवॉर्ड पर बिफरे केरल के मुख्यमंत्री
-
तेजस्वी यादव का दावा- मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कटा, पटना DM ने दिया जवाब- 416 नंबर पर दर्ज है नाम
-
फिर राहुल के निशाने पर EC: बोले- भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है, 15 सीटों पर धांधली न होती तो मोदी PM नहीं होते
-
काशी में मोदी: बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बाबा विश्वनाथ को समर्पित