पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने बेटे उत्कर्ष की दहेज रहित शादी कर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. वैसे भी यह शादी घोषणा के बाद से अपने ई कार्ड और राजद नेता तेज प्रताप की धमकी की वजह से खासी चर्चा में रही. हालांकि, इस शादी में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने शिरकत की और दुल्हन को शगून का लिफाफा भी दिया. अब, शादी के बाद सुशील मोदी ने आम लोगों से एक खास अपील की है. उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा है कि यदि लोग इन नियमों को अपनाकर अपने बेटे-बेटियों की शादी करें, तो समाज से दहेज रूपी विकृति खत्म हो जायेगी.
सुशील कुमार मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि समाज के हर तबके के युवक और युवतियां दहेज रहित शादी का संकल्प लें और अपने परिजनों को भी इसके लिए बाध्य करें, तभी दहेज जैसी सामाजिक विकृति का खात्मा संभव है. अपने पुत्र उत्कर्ष तथागत की शादी समारोह में शामिल हो कर वर–वधू को आशीष देने वाले सभी आमंत्रितों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि पूर्व की घोषणा के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व लालू प्रसाद तथा कुछेक अन्य सज्जनों की ओर से दिए गए शगून के लिफाफे की राशि सामाजिक संस्था ‘दधीचि देहदान समिति’ को दान कर दी जायेगी.
You may also like
-
कर्नाटक … गांधी परिवार के खास डी के शिवकुमार भी सिंधिया की राह पर
-
महाराष्ट्र में ऑपेरशन लोटस से डरे शिंदे पहुंचे शाह की शरण में
-
ट्रेवल इन्फ्लएंसर अनुनय सूद की मौत बनी रहस्य !
-
मोकामा दुलारचंद हत्याकांड: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, फेफड़ा फटने और पसलियां टूटने से हुई मौत
-
आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़: 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल; जानें क्या हादसे की वजह?
