दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर अपनी विदेश यात्रा को लेकर चर्चा में हैं। इस बार मामला आईडिया फॉर इंडिया का है। लंदन में आईडिया फॉर इंडिया के आयोजन में गांधी ने कहाकि ‘देश में धुव्रीकरण बढ़ता जा रहा है, बेरोज़गारी अपने चरम पर है, महंगाई बढ़ती जा रही है।
बीजेपी ने देश में हर तरफ़ केरोसीन छिड़क दिया है बस एक चिंगारी से हम सब एक बड़ी समस्या के बीच होंगे।
जाहिर है, भाजपा ने राहुल पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया है। बोला-उनसे कुछ नहीं बनता तो विदेश में देश की बदनामी करने लगते हैं।
राहुल गांधी के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है। कुछ ने तो उन्हें ‘जयचंद’ तक कह दिया. ऐतिहासिक तथ्यों के मुताबिक पृथ्वीराज चौहान के ख़िलाफ़ जयचंद ने मोहम्मद ग़ौरी का साथ दिया था।
लगभग एक घंटे की बातचीत में राहुल गांधी ने संविधान, अर्थव्यवस्था, कांग्रेस के चिंतन शिविर, चीन, अमेरिका जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी।
राहुल गांधी से पुछा गया कि बेरोज़गारी रिकॉर्ड पर और थोक मंहगाई 15 फ़ीसदी पर जा पहुंची है लेकिन फिर भी बीजेपी चुनाव जीत रही है और कांग्रेस हार रही है ऐसा क्यों?
राहुल गांधी ने इसके जवाब में कहा कि देश में बढ़ते धुव्रीकरण और मीडिया पर बीजेपी के पूरी तरह काबू होने के कारण ऐसा हो रहा है।
अगर आप पांच घंटे तक भारतीय न्यूज़ चैनल देख रहे हैं तो भी आपको एक भी बार मोदी जी के अलावा कोई और नहीं दिखेगा।
You may also like
-
छह करोड़ खर्च करके अमेरिका ने 104 भारतियों को जबरिया भारत भेजा
-
दिल्ली चुनाव .. कौन बड़ा हिंदूवादी भाजपा या आप ? आप भी विहिप के हथियार वितरण में हुआ शामिल
-
केंद्रीय मंत्री चिराग पर एफआईआर की तलवार- पायल मोदी का हॉस्पिटल से वीडियो-जान देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा
-
एसटी एससी क्रीमीलेयर के बिना इंसाफ नामुमकिन
-
13 साल वाली बच्ची को संन्यास दिलाने वाले महंत कौशल गिरि 7 साल के लिए निष्कासित