नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को नगालैंड में आर्मी द्वारा घात लगाकर फायरिंग के मामले पर केंद्र पर हमला बोला और कहा कि सदन में चर्चा होनी चाहिए थी लेकिन गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री बिना सवाल लिए वाक आउट कर गए।
थरूर ने कहा, ‘हमें चर्चा करनी चाहिए थी। गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को सदन को संबोधित करना चाहिए था और सदन को जो कहना है उसे सुनना चाहिए था। इसके बजाय, आपने बहुत छोटा बयान दिया और बिना सवाल लिए चले गए। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने वाकआउट किया।’
नगालैंड पर बोलते हुए, थरूर ने कहा, ‘सबसे पहले, ऐसा क्यों हुआ? दूसरा, हमारे पास किस तरह की खुफिया संरचना है, जब इस तरह की दोषपूर्ण जानकारी से इतने सारे निर्दोष लोगों की जान जा सकती है। तीसरा, क्यों सामान्य पूछताछ किए बिना गोली चलाना जरूरी था? ये ऐसे सवाल हैं जिनका कोई जवाब नहीं दिया गया।’
उन्होंने कहा, ‘एक ऐसे राज्य में जहां सरकार बहुत सफल शांति वार्ता में शामिल होने का दावा करती है, देखिए उन्होंने राज्य को आज किस तरह की स्थिति में ला दिया है।
हमने अपने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में कहा था कि अफस्पा की समीक्षा होनी चाहिए। हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते कि लोग इसे कुछ ऐसा मान लें जो सुरक्षा बलों को दण्ड से मुक्ति के साथ कार्य करने की अनुमति देता है।’
इससे पहले सोमवार को, गृह मंत्री अमित शाह ने नगालैंड में सुरक्षा बलों द्वारा नागरिकों की हत्या को ‘गलत पहचान का मामला’ करार दिया था और बताया था कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसमें दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर एक माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
You may also like
-
मध्यप्रदेश की सबसे धनी नगरपालिका बिजुरी में “काला पानी” पीने को मजबूर नगरवासी, इंदौर जैसे हालात होने का सता रहा है डर!
-
“मदर ऑफ ऑल डील्स” जिससे भारत में होंगी कारें सस्ती, भारतीय कपड़े और IT सेक्टर को मिलेंगे नए बाजार
-
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने छोड़ा प्रयागराज माघ मेला, बिना स्नान किए दुखी लौट रहा हुं शंकराचार्य ने कहा!
-
संसद का बजट सत्र 2026 शुरू, एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी देश का बजट पेश, जिस पर टिकी हैं सबकी निगाहें।
-
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रेश में निधन: कैप्टन के आखिरी शब्द थे- ओह शिट… ओह शिट
