भारत में खेलने से इनकार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है बांग्लादेश, ICC से टकराव गहराया

Share Politics Wala News

भारत में खेलने से इनकार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है बांग्लादेश, ICC से टकराव गहराया: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है। बांग्लादेश ने भारत में टूर्नामेंट खेलने से साफ इनकार कर दिया है, जिसके बाद उसके वर्ल्ड कप से बाहर होने की आशंका तेज हो गई है। ICC पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि बांग्लादेश के सभी ग्रुप मुकाबले भारत में ही कराए जाएंगे और वेन्यू में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड लंबे समय से मांग कर रहा था कि उसके सभी मैच भारत की जगह श्रीलंका में कराए जाएं। BCB ने इस मांग के पीछे सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला दिया था। ICC ने इस प्रस्ताव पर विचार के लिए बोर्ड को सीमित समय दिया था लेकिन किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद बांग्लादेश ने औपचारिक रूप से भारत में खेलने से इंकार कर दिया, जिससे टीम की भागीदारी पर संकट खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार निजी स्टील प्लांट में हुआ भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की मौत!

इस मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार भी खुलकर सामने आ गई है। ढाका में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठक के बाद खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलना चाहता है लेकिन भारत में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर गंभीर शंकाएं बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि केवल आश्वासन से भरोसा नहीं किया जा सकता, जब हाल की घटनाएं अलग कहानी बयां कर रही हों।

BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने भी ICC के फैसलों पर असंतोष जताया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ICC से बातचीत का रास्ता बंद नहीं कर रहा है और अपनी चिंताओं को दोबारा मजबूती से उठाएगा। अमीनुल इस्लाम के मुताबिक, हालिया ICC बोर्ड बैठक में कुछ फैसले बांग्लादेश के लिए अप्रत्याशित रहे और इससे बोर्ड निराश है।

दरअसल, इस पूरे विवाद की जड़ भारतीय क्रिकेट लीग IPL से जुड़ा एक मामला माना जा रहा है। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL खेलने की अनुमति नहीं मिलने के बाद हालात और बिगड़ गए। BCB का कहना है कि जब एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को भारत में सुरक्षा नहीं मिल सकी, तो पूरे दल की सुरक्षा को लेकर भरोसा कैसे किया जा सकता है। यही बात बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड बार-बार उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू के डोडा में सेना की गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिरी, 10 जवान शहीद, 11 घायल, गाड़ी में 21 जवान थे मौजूद!

इस मुद्दे को बांग्लादेश की घरेलू राजनीति ने भी हवा दी। मुस्तफिजुर को IPL से बाहर किए जाने को वहां की राजनीतिक पार्टियों ने बड़ा मुद्दा बना दिया। सरकार पर दबाव बढ़ा तो बांग्लादेश में IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी गई। इसके बाद ही भारत में टी-20 वर्ल्ड कप मैच न खेलने की मांग को और तेज कर दिया गया। हालांकि ICC ने इस दलील को खारिज कर दिया और साफ कर दिया कि टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।

अगर बांग्लादेश भारत में खेलने से पीछे हटता है, तो इसका सीधा नुकसान उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भुगतना पड़ सकता है। सबसे बड़ा खतरा यही है कि बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है। ICC ने वेन्यू बदलने से इनकार कर दिया है, ऐसे में टूर्नामेंट से हटना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा, भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज पर भी असर पड़ सकता है, जिससे BCB की आय को बड़ा झटका लग सकता है।

बांग्लादेश के लिए एक और चिंता का विषय यह है कि वह वैश्विक क्रिकेट में अलग-थलग पड़ सकता है। हाल ही में हुई ICC बोर्ड मीटिंग में ज्यादातर देशों ने बांग्लादेश के रुख का समर्थन नहीं किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुद्दे पर केवल पाकिस्तान ने बांग्लादेश का साथ दिया जबकि बाकी देश ICC के फैसले के पक्ष में रहे। इससे BCB की कूटनीतिक स्थिति कमजोर हुई है।

इस विवाद का असर बांग्लादेशी खिलाड़ियों के करियर पर भी पड़ सकता है। IPL समेत दुनिया की कई टी-20 लीग में भारतीय फ्रेंचाइजियों का प्रभाव है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मौजूदा हालात बने रहे तो अन्य लीगों में भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों के मौके कम हो सकते हैं। इसके साथ ही भारतीय कंपनियों से मिलने वाली स्पॉन्सरशिप और विज्ञापन डील्स पर भी असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- वसंत पंचमी पर भोजशाला में पूजा और नमाज दोनों की अनुमति, सुप्रीम कोर्ट का संतुलित फैसला

पाकिस्तान ने भले ही ICC बैठक में बांग्लादेश के पक्ष में आवाज उठाई हो लेकिन उसने टूर्नामेंट के बहिष्कार जैसा कोई कदम नहीं उठाया है। बांग्लादेश को उम्मीद थी कि पाकिस्तान भी उसके साथ सख्त रुख अपनाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब पूरा मामला ICC और BCB के बीच बातचीत पर टिका है लेकिन फिलहाल हालात यही संकेत दे रहे हैं कि भारत में खेलने से इनकार बांग्लादेश को भारी पड़ सकता है


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *