भोपाल: में शनिवार को उस समय सियासी और सामाजिक तनाव बढ़ गया, जब कुछ हिंदू संगठनों ने नगर निगम की मेयर मालती राय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। और मेयर बंगले पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने मेयर को आपत्तिजनक शब्दों “मुल्ला मालती राय” आदि शब्दों से संबोधित करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की, होर्डिंग पर स्याही से दाढ़ी बना दी और उनके सरकारी बंगले का घेराव किया। पूरा विरोध कथित गोमांस मामले को लेकर था, जिसमें हिंदू संगठनों ने मेयर से तत्काल इस्तीफे की मांग की है।
घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है, जहां दोपहर के समय हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नगर निगम क्षेत्र में गोवंश वध और गोमांस से जुड़ी गतिविधियां सामने आईं हैं, लेकिन प्रशासन और नगर सरकार ने समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की। इसी को लेकर मेयर की भूमिका पर सवाल उठाए गए और उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया है।
यह भी पढ़ें- भोपाल में RKDF यूनिवर्सिटी की दो ब्रांचों पर राजस्थान STF का सर्च ऑपरेशन, फर्जी मार्कशीट मामले में बड़ी जांच
प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों ने शहर में लगे मेयर के एक होर्डिंग को निशाना बनाया। कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग पर स्याही से दाढ़ी बना दी और आपत्तिजनक नारे लिखे। इसके बाद प्रदर्शनकारी मेयर के सरकारी आवास की ओर बढ़े और वहां नारेबाजी करते हुए घेराव किया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
हिंदू संगठनों के नेताओं का कहना है कि गोवंश हिंदू समाज की आस्था का विषय है और इस तरह के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उनका आरोप है कि नगर निगम सीमा में अवैध रूप से गोमांस की बिक्री और परिवहन की सूचनाएं पहले भी सामने आती रही हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। इसी कारण अब जनभावनाएं भड़क उठी हैं।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि गोमांस से जुड़े पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही जिन अधिकारियों या कर्मचारियों की इसमें संलिप्तता सामने आए, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाए। हिंदू संगठनों का यह भी कहना है कि जब तक मेयर अपने पद से इस्तीफा नहीं देतीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो इसे और उग्र रूप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में तालाब में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट, इलाके में मची अफरा-तफरी
वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की हिंसा न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अधिकारियों के अनुसार, होर्डिंग से स्याही हटाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में वैधानिक कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है।
मेयर मालती राय की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम और प्रशासन कानून के तहत काम करता है और गोवंश वध या गोमांस से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाती है। यदि कहीं कोई अवैध गतिविधि सामने आती है तो उस पर कार्रवाई करना पुलिस और संबंधित विभागों की जिम्मेदारी है। मेयर ने यह भी कहा कि राजनीतिक या सामाजिक दबाव बनाकर इस तरह का माहौल बनाना बिल्कुल उचित नहीं है।
यह भी पढ़ें- विशेष। … हिंदुत्व के पैरोकार हिंदू धर्म के निशान मिटा रहे हैं!
स्थानीय नागरिकों की राय इस मामले में बंटी हुई नजर आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि गोवंश से जुड़े मामलों में सख्ती बहुत जरूरी है और प्रशासन को तुरंत इस मामले को लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं कुछ नागरिकों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल की निंदा की है। उनका कहना है कि विरोध दर्ज कराने के लिए लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके अपनाए जाने चाहिए।
You may also like
-
सुनीता विलियम्स 27 साल बाद नासा से रिटायर हुईं, दिल्ली में बोलीं भारत आना घर वापसी जैसा
-
भोपाल में RKDF यूनिवर्सिटी की दो ब्रांचों पर राजस्थान STF का सर्च ऑपरेशन, फर्जी मार्कशीट मामले में बड़ी जांच
-
विशेष। … हिंदुत्व के पैरोकार हिंदू धर्म के निशान मिटा रहे हैं
-
सागर कलेक्टर पर ठेकेदार ने भुगतान रोकने और इसको लेकर आवाज उठाने पर लेकर झूठे केस में फ़साने का आरोप लगाया
-
प्रयागराज में तालाब में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट, इलाके में मची अफरा-तफरी
