प्रयागराज BREAKING: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से खबर सामने आ रही है। यहां एक Indian Army का एयरक्राफ्ट अचानक संतुलन खो बैठा और एक तालाब में जा गिरा। हादसे के वक्त इलाके में तेज आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान हवा में डगमगाता नजर आया और कुछ ही सेकंड में तालाब में गिर पड़ा। यह पूरा हादसा बुधवार करीब दोपहर 12 बजे केपी कॉलेज के बिल्कुल पीछे हुआ।
एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाबिर ने बताया-
पास में ही स्कूल है। उस व्यक्त बच्चे प्रैक्टिकल दे रहे थे, तभी तेज लाल रंग दिखाई दिया। दो मिनट में पैराशूट खुल गए और जहाज तालाब में जा गिरा। दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। और दोनों लोग वर्दी में थे।
एयरक्राफ्ट टू सीटर था, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की और दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल सभी को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी, बीच उड़ान से लौटना पड़ा!
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे से ठीक पहले आसमान में तेज गड़गड़ाहट जैसी आवाज सुनाई दी थी। कुछ लोगों ने बताया कि विमान असामान्य तरीके से नीचे की ओर आ रहा था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, अभी तक सेना की ओर से आधिकारिक रूप से दुर्घटना के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी बड़े जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, सेना की ओर से भी जल्द ही विस्तृत बयान जारी किए जाने की संभावना है। इस घटना ने एक बार फिर सैन्य उड़ानों की सुरक्षा और तकनीकी जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल राहत की बात यह है कि समय रहते बचाव कार्य शुरू हो गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन और सेना दोनों ही स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें- हिंदू वोटर के लिए विकास, मुस्लिम इलाकों में घुसपैठ का मुद्दा: सिंगूर–मालदा से BJP का 59 सीटों पर बड़ा दांव!
You may also like
-
विशेष। … हिंदुत्व के पैरोकार हिंदू धर्म के निशान मिटा रहे हैं
-
सागर कलेक्टर पर ठेकेदार ने भुगतान रोकने और इसको लेकर आवाज उठाने पर लेकर झूठे केस में फ़साने का आरोप लगाया
-
ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी, बीच उड़ान से लौटना पड़ा!
-
हिंदू वोटर के लिए विकास, मुस्लिम इलाकों में घुसपैठ का मुद्दा: सिंगूर–मालदा से BJP का 59 सीटों पर बड़ा दांव!
-
‘कौन है धीरेंद्र शास्त्री चोर को कथावाचक बता रहे हो’: पप्पू यादव का विवादित हमला, 300 करोड़ की शादी को भी आड़े हाथ लिया
