सीएम नीतीश कुमार बोले- लोगों को बताना चाहिए कि पीओगे तो मरोगे
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहेगा। इसे और प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए जागरूकता अभियान फिर से चलाया जाएगा।
इसको लेकर मंगलवार को वे समीक्षात्मक बैठक करने वाले हैं। इसमें एक-एक बिंदु की समीक्षा की जाएगी। सीएम सेामवार को साप्ताहिक जनता दरबार के बाद मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि हर घटना पर एक्शन लिया जा रहा है। शराबबंदी से अपराध में कमी आई। हादसे कम हुए।
अधिकारियों से एक–एक पहलू की लेंगे जानकारी : सीएम ने कहा कि 16 नवंबर को शराबबंदी कानून से जुड़े हर पहलू की समीक्षा की जाएगी। एक-एक बिंदु की जानकारी ली जाएगी। मीटिंग में सभी जिलों के डीएम-एसपी समेत वरीय स्तर के अधिकारी, मंत्री मौजूद रहेंगे। चाहे जितना समय लगे, हर एक बात की समीक्षा करेंगे। कोई प्रश्न होगा तो रखेंगे। आज तक कई बार बैठक हुई, उसमें क्या बातें हुईं, सभी की समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब बुरी चीज है, पीएंगे तो मरेंगे ही। यह बात लोगों को बताना चाहिए। सीएम ने कहा कि, इसे और प्रभावी तरीके से लागू कराया जाएगा। शराबबंदी कानून के पक्ष में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2016 में इसे लागू किया तब से अपराध एवं हादसे में कमी आई। कुछ लोग हमारे विरोध में हो गए हैं। उन्हें बुरा लगता है लेकिन यह गलत बात है। सर्वसम्मति से कानून को लागू किया गया था।
बिहार के लोगों के बारे में गलतफहमी पैदा की जा रही है। लेकिन बिहार के लोग बहुत अच्छे हैं, चंद लोग गड़बड़ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो गड़बड़ करने वाले होते ही हैं। सीएम ने कहा कि कानून में कोई कमी नहीं है। कुछ लोग भले इधर से उधर करें लेकिन फैक्ट यही है कि इसमें कोई कमी नहीं है।
बता दें कि शराब बंदी कानून को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। 16 नवंबर को होनेवाली बैठक में इसको लेकर बड़ा फैसला होने की उम्मीदकी जा रही थी। इधर Confederation of Indian Alcoholic Beverage Companies ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि बिहार में शराबबंदी कानून खत्म किया जाए। लेकिन सीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में शराबबंदी कानून वापस नहीं होगा, इसे औरव्यापक तरीके से प्रभावी बनाया जाएगा।
You may also like
-
राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता करेंगे जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षित, संगठन को मजबूत करने पर रहेगा फोकस
-
क्या बिहार में टूटेगा महागठबंधन? 10 सीटों पर आमने-सामने कांग्रेस–राजद, प्रदेश अध्यक्ष की सीट पर भी टकराव
-
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, संविधान की किताब-गुलाब से हुआ स्वागत
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: मृतक दलित के परिवार से मिले राहुल गांधी, हरिओम की बहन ने कहा- राहुल गांधी हमारे मसीहा हैं
-
Bihar Election 2025: NDA के सभी 243 उम्मीदवार घोषित, महागठबंधन में अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची