भोपाल। चिकित्सा सेवा के प्रति समर्पित मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. कुशल यादव एवं श्री सांई इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक रिसर्च एंड मेडिसिन के सहायक प्राध्यापक डॉ. मदनमोहन सिंह को “पं उद्धवदास मेहता चिकित्सा सेवा सम्मान – 2021” से सम्मानित किया गया।
भाई उद्धवदास मेहता स्मृति न्यास द्वारा 12 नवंबर को मानस भवन में राज्य स्तरीय धन्वंतरि जयंती समारोह गृह राज्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की उपस्थिति में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, विश्व आयुर्वेद परिषद के महासचिव डॉ. एसएन तिवारी, मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर गौरव तिवारी, पंडित खुशीलाल शर्मा, शासकीय स्वशासी आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर उमेश शुक्ला एवं वैद्य गोपालदास मेहता आदि मौजूद थे।
ज्ञात हो कि डॉ. कुशल यादव बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से BAMS, विक्रम विश्वविद्यालय से MD पंचकर्म हैं और विभिन्न संस्थाओं में कार्यरत रहते हुए वर्तमान में मानसरोवर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में पंचकर्म विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वहीं डॉ. मदनमोहन सिंह ने बरकतउल्ला विवि से BAMS एवं स्वस्थवृत्त विभाग में MD उपाधि प्राप्त करने के बाद श्री सांई इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद रिसर्च एंड मेडिसिन में सेवाएं दे रहे हैं। वे विभिन्न राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। आप आयुर्वेद चिकित्सा को निरंतर बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं ।
You may also like
-
राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता करेंगे जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षित, संगठन को मजबूत करने पर रहेगा फोकस
-
क्या बिहार में टूटेगा महागठबंधन? 10 सीटों पर आमने-सामने कांग्रेस–राजद, प्रदेश अध्यक्ष की सीट पर भी टकराव
-
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, संविधान की किताब-गुलाब से हुआ स्वागत
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: मृतक दलित के परिवार से मिले राहुल गांधी, हरिओम की बहन ने कहा- राहुल गांधी हमारे मसीहा हैं
-
Bihar Election 2025: NDA के सभी 243 उम्मीदवार घोषित, महागठबंधन में अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची