Gujarat MLA Luxury Flats

Gujarat MLA Luxury Flats

माननीयों के लिए बनाए गए 5-स्टार सुविधाओं वाले लग्जरी फ्लैट, किराया एक लीटर दूध से भी सस्ता

Share Politics Wala News

 

Gujarat MLA Luxury Flats: गुजरात में माननीय अब 5-स्टार होटल जैसी सुविधाओं वाले लग्जरी फ्लैट में रहेंगे, वह भी इतनी कम कीमत पर कि सुनकर कोई भी हैरान रह जाए।

राज्य सरकार ने राजधानी गांधीनगर के सेक्टर-17 में विधायकों के लिए 220 करोड़ रुपये की लागत से नए आधुनिक आवास बनवाए हैं।

इनमें 12 टॉवर और कुल 126 लग्जरी फ्लैट शामिल हैं, जो पूरी तरह से तैयार हैं।

जिसका उद्घाटन 23 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं।

खास बात यह है कि इन फ्लैटों का मासिक किराया मात्र 37.5 रुपये रखा गया है।

यानी एक दिन का खर्च लगभग 1.25 रुपये, जो एक लीटर दूध की कीमत से भी कम है।

सांची या अमूल दूध की कीमत आज बाजार में 55 से 58 रुपये प्रति लीटर के बीच है।

वहीं विधायक 5-स्टार सुविधाओं से लैस इस आवास में महीनेभर रहने के लिए उससे भी कम भुगतान करेंगे।

यही वजह है कि यह खबर अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

गांधीनगर में तैयार हैं 126 लग्जरी टॉवर

यूँ तो हमारे माननीयों को मिलने वाली सुविधाओं से आप सभी रूबरू होंगे।

जिनमें गाड़ी, आवास, लैंडलाइन का बिल, रसोइया और तमाम सुख-सुविधाओं का अंबार शामिल है।

चाहे सांसद हो या विधायक सभी सुविधाएं महज काम दामों में सरकार द्वारा उन्हें मुह्हैया करवाई जाती है।

लेकिन गुजरात में सभी सुविधाओं से बढ़कर माननीयों के रहने की व्यवस्था हुई है।

सरकार ने विधायकों के लिए ये नए लक्ज़री फ्लैट्स बनवाये है।

जो किसी शानदर होटल से कम नहीं है, वो सबकुछ है इसमें जो एक बड़ी लक्ज़री होटल में होता है।

राजधानी गांधीनगर के सेक्टर-17 में इन नए आवासीय टॉवरों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।

सूत्रों के मुताबिक, इनका उद्घाटन 23 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं।

दिवाली के बाद विधायक अपने-अपने नए आवास में शिफ्ट होना शुरू कर देंगे।

हर टॉवर में 9 मंजिलें हैं और सभी फ्लैट आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस हैं।

सरकार के मुताबिक, पुराने विधायकों के आवास काफी पुराने और सीमित जगह वाले थे।

इसलिए यह नया प्रोजेक्ट शुरू किया गया ताकि विधायकों को राजधानी में आरामदायक और सुरक्षित आवास मिल सके।

इन फ्लैट्स में है ये लग्जरी सुविधाएं

इन फ्लैटों में 5-स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी गई हैं। जैसे-

  • तीन बेडरूम,
  • लिविंग रूम,
  • डाइनिंग एरिया,
  • ऑफिस रूम,
  • वेटिंग एरिया,
  • तीन अटैच वॉशरूम,
  • एक सर्वेंट रूम और
  • एक बालकनी व लाइब्रेरी एरिया बनाया गया है।

इसके अलावा, हर फ्लैट में तीन स्प्लिट एसी, 43 इंच का एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, और इलेक्ट्रिक गीजर जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

फ्लैट परिसर में विधायकों के स्वास्थ्य और मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

परिसर में हेल्थ क्लब, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मल्टीपर्पज हॉल और दो बड़े लैंडस्केप गार्डन बनाए गए हैं।

हर बिल्डिंग में दो लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरे, और चार एंट्री-एग्जिट गेट होंगे ताकि सुरक्षा के साथ आवाजाही में सुविधा बनी रहे।

माननीयों के लिए ‘कम दाम में आलीशान आराम’

भारत में सांसदों और विधायकों को मिलने वाली सुविधाएं हमेशा चर्चा में रहती हैं।

कभी सस्ती कैंटीन, तो कभी मुफ्त फोन बिल या सरकारी वाहन — जनता अक्सर इन ‘विशेषाधिकारों’ को लेकर सवाल उठाती रही है।

अब गुजरात के इन फ्लैट्स ने उस चर्चा को एक बार फिर हवा दे दी है।

लोग सोशल मीडिया पर इसे “एक लीटर दूध से सस्ता किराया” कहकर व्यंग्य भी कर रहे हैं।

हालांकि सरकार का कहना है कि यह परियोजना विधायकों को बेहतर कार्य वातावरण और आधुनिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से बनाई गई है।

कुल मिलाकर, 220 करोड़ रुपये की लागत से बने ये लग्जरी फ्लैट अब उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

आधुनिक डिज़ाइन, हाई-टेक सुविधाओं और कम किराये के कारण ये ‘माननीय आवास’ चर्चा का विषय बन गए हैं।

जनता के लिए यह किराया शायद सपना ही हो, लेकिन गुजरात के विधायकों के लिए अब यह नया “घर” हकीकत है — वो भी दूध से सस्ते दाम पर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *