Zubeen Garg Death Mystery

Zubeen Garg Death Mystery

जुबीन गर्ग मौत केस: सिंगापुर से आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, असम पुलिस ने की 2 और गिरफ्तारियां

Share Politics Wala News

 

Zubeen Garg Death Mystery: असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है।

सिंगापुर पुलिस ने उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भारतीय उच्चायोग को सौंप दी है।

इस बीच, असम पुलिस ने इस केस में गुरुवार को दो और गिरफ्तारियां की हैं।

पुलिस ने संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगर अमृतप्रभा महंत को हिरासत में लिया है।

ये दोनों जुबीन की म्यूजिक टीम के सदस्य थे और 19 सितंबर को मौत के वक्त सिंगापुर में उनके साथ मौजूद थे।

यॉट पार्टी से जुड़ा केस का नया मोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना वाले दिन जुबीन सिंगापुर में एक यॉट पार्टी में शामिल हुए थे।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पार्टी के दौरान जुबीन स्कूबा डाइविंग के लिए गए और उसी दौरान उनकी मौत हो गई।

SIT के पास मौजूद वीडियो फुटेज में शेखर ज्योति को जुबीन के करीब तैरते हुए देखा गया है।

जबकि अमृतप्रभा पूरी घटना को अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रही थीं।

इसी आधार पर दोनों से पूछताछ की गई और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इससे पहले, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

1 अक्टूबर को दोनों को दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

असम पुलिस ने उनके खिलाफ पहले हत्या की कोशिश से मौत, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत जैसी धाराएं लगाई थीं।

लेकिन अब पुलिस ने FIR में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 103 भी जोड़ दी है, जो हत्या से संबंधित है।

इस धारा के तहत आरोपी को फांसी या उम्रकैद की सजा हो सकती है।

SIT की जांच और 60 FIR

जुबीन की मौत की जांच के लिए असम पुलिस ने एक नौ सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) बनाई है।

SIT के अधिकारियों ने बताया कि अब तक राज्य में 60 से ज्यादा FIR दर्ज हो चुकी हैं और 10 लोगों के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें आई हैं।

असम CID के स्पेशल DGP मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि SIT इस मामले की जांच के लिए सिंगापुर जाएगी।

उन्होंने बताया, टीम तैयार है। हमने भारत सरकार के जरिए सिंगापुर को औपचारिक अनुरोध भेजा है। जब वहां से अनुमति मिलेगी, हमारी टीम जाकर मौके से सबूत जुटाएगी।

भारत सरकार ने इस जांच के लिए म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (MLAT) का इस्तेमाल किया है ताकि दोनों देशों के बीच आधिकारिक सहयोग मिल सके।

जुबीन का पहला पोस्टमॉर्टम सिंगापुर में हुआ था। रिपोर्ट प्रोटोकॉल के तहत परिवार को सौंप दी जाएगी। वहीं, गुवाहाटी में भी दूसरा पोस्टमॉर्टम किया गया है। इ

सके अलावा, विसरा सैंपल दिल्ली की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार, विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।

विसरा सैंपल में मृतक के आंतरिक अंगों जैसे लिवर, आंत और किडनी से नमूने लिए जाते हैं ताकि यह पता चल सके कि मौत जहर, ड्रग्स या किसी अन्य कारण से हुई है या नहीं।

परिवार के आरोप और शिकायत

जुबीन के परिवार ने सबसे पहले गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और आयोजक श्यामकानु महंत पर आरोप लगाया था।

जुबीन के चाचा मनोज बोरठाकुर ने CID को लिखित शिकायत देकर दोनों को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि परिवार चाहता है कि इस केस की पूरी और निष्पक्ष जांच हो।

हालांकि, जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया ने इस मामले में अलग दावा किया था।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि जुबीन की मौत दौरे (seizure) पड़ने से हुई।

उन्होंने बताया कि जुबीन को पहले भी कई बार दौरे आ चुके थे और एक बार तो सिंगापुर में ICU में भी भर्ती करना पड़ा था।

गरिमा के अनुसार, 19 सितंबर को जुबीन अपने दोस्तों के साथ यॉट से एक आइलैंड गए थे। सबने लाइफ जैकेट पहनी थी।

जब जुबीन दोबारा पानी में उतरे तो उन्हें दौरा पड़ा। यह पहली बार नहीं था। पहले भी उन्हें दौरे आ चुके थे। हम हमेशा सतर्क रहते थे, लेकिन इस बार वे बच नहीं सके।

अभी भी बाकी हैं कई सवाल

जुबीन गर्ग की मौत के बाद असम और पूरे नॉर्थ ईस्ट में शोक की लहर है।

लाखों प्रशंसक अब भी यह सवाल पूछ रहे हैं कि उनके प्रिय कलाकार की मौत सिर्फ एक हादसा थी या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है।

  • क्या पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट मौत की असली वजह बता पाएंगे?
  • क्या यॉट पार्टी में शामिल लोगों के बयान इस रहस्य को सुलझाएंगे?
  • या पत्नी के दावे सही हैं और यह मौत स्वास्थ्य कारणों से हुई?

जुबीन गर्ग असम के आइकॉनिक सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर थे। उन्होंने हिंदी और असमिया फिल्मों में भी काम किया और नॉर्थ ईस्ट के युवाओं के लिए प्रेरणा बने।

उनकी अचानक मौत ने पूरे संगीत जगत को गहरा आघात पहुंचाया है।

फिलहाल, SIT की जांच और सिंगापुर से मिलने वाले नए सबूतों पर सभी की नजरें टिकी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *