Tamil Nadu Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की पार्टी तमिऴगा वेतत्रि कझगम (TVK) की रैली में 27 सितंबर को हुई भगदड़ ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है।
इस दर्दनाक हादसे में 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 51 लोग ICU में भर्ती हैं। हादसे के बाद लगातार गिरफ्तारी और राजनीतिक हलचल जारी है।
तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में अब तक 3 लोगों को अरेस्ट किया है।
मंगलवार को कोर्ट ने विजय की पार्टी के 2 मेंबर्स को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है।
इस पूरे विवाद के बीच एक्टर ने वीडियो जारी कर कहा कि CM स्टालिन बदला ले रहे हैं।
स्टालिन को घेरा, हादसे को बताया साजिश
तमिलनाडु के करूर में भगदड़ के 2 दिन बाद एक्टर विजय थलपति ने मंगलवार को वीडियो जारी किया।
वीडियो में वह कह रहे हैं, क्या CM स्टालिन बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। हमने कुछ गलत नहीं किया।
अगर बदला लेना है तो मेरे पास आओ। मैं घर में मिलूंगा या ऑफिस में।
उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मैं CM से अपील करता हूं कि कृपया मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को नुकसान न पहुंचाएं।
विजय ने कहा, जल्द ही, हर सच्चाई सामने आ जाएगी। मुझे इस घटना पर खेद है।
हम राजनीतिक यात्रा पर हैं। इस पर हम मजबूती और हिम्मत से आगे बढ़ेंगे।
— TVK Vijay (@TVKVijayHQ) September 30, 2025
हादसे के बाद अब तक 3 अरेस्ट
हादसे के बाद अब तक तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
- पहली गिरफ्तारी – TVK के जिला सचिव वीपी माथिय्यालगन को सोमवार को पकड़ा गया।
- दूसरी गिरफ्तारी – TVK पदाधिकारी पौनराज को हिरासत में लिया गया, जिस पर माथिय्यालगन को शरण देने का आरोप है।
- तीसरी गिरफ्तारी – मंगलवार को यूट्यूबर और पत्रकार फेलिक्स गेराल्ड को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार किया। उस पर हादसे के बाद अफवाहें फैलाने का आरोप है।
FIR में विजय पर गंभीर आरोप
पुलिस ने FIR में विजय पर आरोप लगाया है कि वे जानबूझकर रैली में देर से पहुंचे।
FIR के अनुसार, वे शाम 4:45 बजे करूर में मौजूद थे, लेकिन उनका काफिला करीब 7 बजे रैली स्थल पर पहुंचा। इस बीच भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई।
FIR में यह भी लिखा गया है कि विजय ने बिना अनुमति रोड शो किया। पुलिस ने रैली आयोजकों को भीड़ के बिगड़ने की चेतावनी दी थी, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया।
हालांकि FIR में विजय का नाम है, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है। कार्रवाई केवल उनके तीन करीबी नेताओं पर की गई है।
किन धाराओं में केस दर्ज?
TVK नेताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है—
- धारा 105 – हत्या का प्रयास
- धारा 110 – हत्या का प्रयास करने का प्रयास
- धारा 125 – अन्य की जान को खतरे में डालना
- धारा 223 – आदेश की अवहेलना
इसके अलावा, तमिलनाडु सार्वजनिक संपत्ति (नुकसान और क्षति रोकथाम) अधिनियम, 1992 की धारा 3 के तहत भी कार्रवाई की गई है।
राज्य सरकार की जांच कमेटी
राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए रिटायर्ड हाईकोर्ट जस्टिस अरूणा जगदीशन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है।
सोमवार को जस्टिस जगदीशन ने करूर सिविल अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही राजनीतिक दलों और संगठनों द्वारा आयोजित पब्लिक इवेंट्स के लिए नए नियम बनाए जाएंगे।”
इधर, विपक्ष ने भी घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।
NDA सांसदों का 8 सदस्यीय पैनल मंगलवार को कोयंबटूर पहुंचा।
इसमें हेमा मालिनी और अनुराग ठाकुर भी शामिल हैं।
यह पैनल मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलेगा और हादसे वाली जगह का निरीक्षण करेगा।
ये खबर भी पढ़ें – तमिलनाडु के करूर में भगदड़: विजय की रैली से मौत का मंजर, जांच आयोग बना, राजनीति भी तेज
You may also like
-
आज एक गिलास पानी मय्यसर नहीं और बातें 2047 के हिंदुत्व/हिंदुस्तान की
-
ममता ने अमित शाह को बताया ‘डकैत’, ईडी पर चोरी का केस
-
तेलंगाना .. के. कविता ने बनाई नई पार्टी, केसीआर की विरासत और हरीश राव को देंगी सीधी चुनौती
-
मां का जन्मदिन मनाने राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप, 7 महीने पहले हुए थे पार्टी परिवार से बेदखल
-
BJP मिशन 2026- Tamil Nadu में 4 जनवरी को Amit Shah का दौरा छेड़ेगा नए राजनीतिक तार
