Bhagat Singh Birthday Tribute

Bhagat Singh Birthday Tribute

सुर सरगम म्यूजिकल ग्रुप करेगा शहीद भगत सिंह को याद, 28 सितंबर को भोपाल में होगा देशभक्ति संगीत कार्यक्रम

Share Politics Wala News

भोपाल। शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती (28 सितंबर) के अवसर पर सुर सरगम म्यूजिकल ग्रुप देशभक्ति गीतों के माध्यम से उन्हें याद करेगा।

इस खास मौके पर भोपाल, मण्डीदीप और होशंगाबाद से कई जाने-माने सिंगर्स अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

कार्यक्रम की आयोजक वंदना जी और सह-आयोजक मनराज सिंह हैं। वहीं मंच की शोभा बढ़ाने के लिए सतीश खरे और अजय श्रीवास्तव जैसे खास मेहमान मौजूद रहेंगे।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि सूफी गायक राजीव सिंह और रणदीप जग्गी होंगे। इसके अलावा म्यूजिक की दुनिया में पहचान रखने वाला व्यास परिवार अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगाएगा।

कार्यक्रम का संचालन मिलन आर्टिस्ट करेंगे, जो देवानंद जी की आवाज की बेहतरीन नकल के लिए जाने जाते हैं।

गौरतलब है कि सुर सरगम म्यूजिकल ग्रुप भोपाल और नागपुर सहित कई शहरों में शानदार संगीत कार्यक्रम कर चुका है और संगीत प्रेमियों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *