India US trade deal

India US trade deal

ट्रंप बोले- मोदी अच्छे दोस्त, जल्द ट्रेड बैरियर पर बात करूंगा: मोदी ने कहा- मैं इंतजार कर रहा हूं

Share Politics Wala News

 

India US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड नेगोशिएशन और टैरिफ विवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सकारात्मक संदेश दिए हैं।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा कि वे आने वाले हफ्तों में मोदी से बात करेंगे और दोनों देश ट्रेड बैरियर खत्म करने की दिशा में जल्द नतीजे तक पहुंचेंगे।

ट्रंप बोले- मोदी मेरे अच्छे दोस्त

ट्रम्प ने पोस्ट में लिखा, भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच ट्रेड बैरियर को दूर करने के लिए बातचीत जारी है।

आने वाले हफ्तों में मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं।

मुझे विश्वास है कि दोनों महान देशों के लिए एक सफल नतीजे पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

ट्रंप के पोस्ट के करीब 5 घंटे बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी X (ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने लिखा, भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त और नैचुरल पार्टनर हैं।

मुझे भरोसा है कि हमारी ट्रेड नेगोशिएशन भारत-अमेरिका पार्टनरशिप की असीम संभावनाओं को खोलने का रास्ता बनाएगी।

हमारी टीमें चर्चाओं को जल्द पूरा करने में जुटी हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत का इंतजार कर रहा हूं।

ताकि हम मिलकर दोनों देशों के लोगों के लिए बेहतर और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित कर सकें।

6 महीने से जारी है ट्रेड डील पर बातचीत

इससे पहले 6 सितंबर को ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा था कि भारत-अमेरिका के बीच रिश्ता बहुत खास है।

उन्होंने कहा था, मैं हमेशा तैयार हूं और हमेशा PM मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। हमारी दोस्ती हमेशा रहेगी।

हालांकि, इस समय भारत जो कर रहा है, वो मुझे पसंद नहीं आ रहा है, लेकिन भारत-अमेरिका के रिश्ते पर इसका असर नहीं पड़ेगा।

बता दें अमेरिका ने भारत पर ऊंचे टैरिफ लगाने और रूस से तेल आयात को लेकर कुल 50% का टैरिफ लगाया है।

इसके चलते भारत का लगभग 85 हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट प्रभावित हो रहा है। यही वजह है कि ट्रेड डील पर सहमति बनने में दिक्कत आ रही है।

दोनों देशों की टीमें पिछले 6 महीनों से ट्रेड डील को लेकर बातचीत कर रही हैं। ये दोनों देशों के लिए लाभदायक समझौता हो सकता है।

जानकारों का मानना है कि अगर मोदी और ट्रंप की सीधी बातचीत आगे बढ़ी, तो जल्द ही टैरिफ विवाद का समाधान निकल सकता है।

 

पूरी खबर यहां पढ़ें – ट्रंप का यू-टर्न: US प्रेसिडेंट बोले- मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा, PM ने कहा- भावनाओं की सराहना करता हूं

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *