Rahul Gandhi Raebareli Visit

Rahul Gandhi Raebareli Visit

राहुल के रायबरेली दौरे पर बवाल: काफिला रोका, वापस जाओ के लगे नारे, मंत्री दिनेश सिंह सड़क पर बैठे

Share Politics Wala News

 

Rahul Gandhi Raebareli Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दो दिवसीय रायबरेली दौरे की शुरुआत बुधवार को हंगामे और राजनीतिक टकराव के बीच हुई।

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए और राहुल गांधी के काफिले को रोक दिया।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल वापस जाओ” के नारे लगाए। पुलिस ने जब मंत्री और कार्यकर्ताओं को रास्ते से हटाने की कोशिश की तो वहां धक्कामुक्की की स्थिति बन गई।

लखनऊ होते हुए रायबरेली पहुंचे राहुल

राहुल गांधी बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए।

दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर वे लखनऊ पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे।

उनके काफिले को बछरावां में रोककर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैंड-बाजों और नारेबाजी के साथ स्वागत किया।

इसके बाद वे हरचंदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सपा नेताओं से मुलाकात की।

मंत्री दिनेश सिंह का धरना, काफिला रुका

रायबरेली पहुंचने से पहले ही माहौल गरमा गया।

योगी सरकार के मंत्री और पूर्व कांग्रेसी नेता दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए।

उन्होंने राहुल गांधी का विरोध करते हुए नारे लगाए और कहा कि रायबरेली की जनता अब कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी।

धरने की वजह से राहुल गांधी का काफिला करीब एक किलोमीटर पहले ही रुक गया।

पुलिस ने मंत्री को समझाकर उठाया और तब जाकर काफिला आगे बढ़ सका।

भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्कामुक्की

धरना खत्म कराने पहुंची पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

पुलिस ने मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उनके समर्थकों को हटाने का प्रयास किया।

कुछ देर की नोकझोंक के बाद हालात सामान्य हुए और राहुल का काफिला आगे बढ़ा।

पोस्टर विवाद ने गरमाया माहौल

राहुल गांधी के दौरे से पहले रायबरेली में समाजवादी पार्टी के नेता राहुल निर्मल बागी का पोस्टर चर्चा में रहा।

इसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में दर्शाया गया।

सपा का दावा है कि ये तीनों नेता पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर उभरे हैं।

भाजपा प्रवक्ता आनंद दुबे ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताते हुए कहा कि विपक्षी नेता केवल चुनाव के समय धर्म का इस्तेमाल करते हैं।

राहुल बोले – वोट चोरी हो रही है

हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बटोही रिसॉर्ट पहुंचने पर राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उन्होंने कहा, पहले लोग कहते थे कि दाल में कुछ काला है, लेकिन सबूत नहीं थे। अब सबूत हैं कि वोट चोरी हो रही है। इसे रोकना होगा।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रजापति समाज के सम्मेलन में भाजपा और आरएसएस को निशाने पर लिया।

राहुल ने कहा, देश में 90 फीसदी आबादी ओबीसी, दलित और आदिवासियों की है। लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि ये कभी आगे बढ़ें।

ये चाहते हैं कि दलित वहीं पर रहे, अंबानी जहां हैं वहीं पर रहें। प्रधानमंत्री मोदी खुद ओबीसी हैं, लेकिन जाति जनगणना पर कुछ नहीं बोलते।

मैंने संसद में इसपर सवाल किया तो वे डेढ़ घंटे तक भाषण देते रहे लेकिन जाति जनगणना पर एक भी शब्द नहीं बोले।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर मजबूती से चुनाव लड़ने की अपील की। बता दें राहुल गांधी 10 और 11 सितंबर को रायबरेली में रहेंगे।

इस दौरान वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, प्रशासन की दिशा बैठक में शामिल होंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह उनका छठा रायबरेली दौरा है। इससे पहले वे 29 और 30 अप्रैल को यहां आए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *