Trump is Dead: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं।
शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अचानक से “Trump is Dead” ट्रेंड शुरू हुआ जिसने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी।
इसमें बड़ी संख्या में मीम्स, अफवाहें और कयास शामिल थे, जिनसे 79 वर्षीय ट्रंप के स्वास्थ्य पर सवाल उठने लगे।
सोशल मीडिया पर क्यों फैली चर्चा?
जुलाई में ट्रंप के हाथ पर चोट और टखनों में सूजन देखी गई थी।
हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं जिनमें उनके दाहिने हाथ पर चोट और मेकअप से ढके निशान साफ नजर आ रहे थे।
इन तस्वीरों ने एक बार फिर से उनकी सेहत पर बहस को हवा दी।
इसी दौरान “Trump is Dead” जैसे पोस्ट लगातार शेयर होने लगे, जिससे अफवाहों का बाज़ार गरमा गया।
TRUMP IS DEAD
TRUMP DIED
IM BATMAN pic.twitter.com/K8DqzzQogH— blue (@BlueThePenguin1) August 30, 2025
व्हाइट हाउस ने किया खंडन
हालांकि, व्हाइट हाउस ने इन अफवाहों को तुरंत खारिज कर दिया।
प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति पूरी तरह स्वस्थ हैं और हर दिन बड़ी संख्या में अमेरिकियों से मिलते हैं।
उन्होंने साफ किया कि जुलाई में ट्रंप की टखनों की सूजन को लेकर चिंता जरूर जताई गई थी।
लेकिन जांच में पाया गया कि यह क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी नामक सामान्य बीमारी है, जो 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में आम होती है।
ट्रंप के डॉक्टर ने भी जारी किया नोट
ट्रंप के निजी चिकित्सक डॉ. सीन बारबेला ने भी मेडिकल नोट जारी कर जानकारी दी।
उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति के हाथ पर जो निशान दिखाई दिए, वह लगातार हाथ मिलाने और एस्पिरिन दवा के सेवन के कारण हुए।
एस्पिरिन खून को पतला करती है, जिसके चलते मामूली चोट भी ज्यादा उभरकर दिख सकती है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डीप वेन थ्रोम्बोसिस या किसी गंभीर धमनी रोग का कोई सबूत नहीं मिला और ट्रंप की सेहत सामान्य है।
जेडी वेंस के बयान से बढ़ी अटकलें
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का एक बयान भी इस पूरे मामले को और ज्यादा हवा देने वाला साबित हुआ।
27 अगस्त को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर कुछ भयानक हो गया तो वे मदद के लिए तैयार हैं।
हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ और ऊर्जावान हैं।
लेकिन इस बयान को सोशल मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया और “Trump is Dead” ट्रेंड और तेजी से फैल गया।
सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप इस समय अमेरिका के इतिहास में पदभार संभालने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं।
वे 79 वर्ष के हैं, जबकि उनके उपराष्ट्रपति जेडी वेंस केवल 41 वर्ष के हैं और अमेरिकी इतिहास में तीसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति हैं।
उम्र और हालिया स्वास्थ्य मुद्दों के चलते ट्रंप की सेहत को लेकर अटकलें पहले से ही चल रही थीं।
क्या ट्रंप वाकई गायब हैं?
कुछ आलोचकों का कहना है कि हाल के दिनों में ट्रंप सार्वजनिक मंचों पर कम नजर आए हैं। हालांकि, यह पूरी तरह सही नहीं है।
दरअसल, शनिवार तड़के उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट किया।
इसमें उन्होंने अमेरिकी अपील अदालत के उस फैसले पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें भारत सहित कई देशों पर लगाए गए टैरिफ को गैरकानूनी बताया गया था।
इसका मतलब साफ है कि ट्रंप सक्रिय हैं और अफवाहों के उलट नियमित काम कर रहे हैं।
BREAKING: President Trump releases a statement that "all tariffs are still in effect" and that the US Court of Appeals "incorrectly said that our tariffs should be removed." pic.twitter.com/Qz8Abd48GG
— The Kobeissi Letter (@KobeissiLetter) August 29, 2025
अफवाह या हकीकत?
“Trump is Dead” ट्रेंड यह दर्शाता है कि सोशल मीडिया पर फैली अफवाहें किस तरह कुछ ही घंटों में राजनीतिक बहस का विषय बन सकती हैं।
विरोधी और मीम क्रिएटर्स ऐसे ट्रेंड को बढ़ावा देते हैं, जिससे आम जनता भ्रमित होती है।
यही कारण है कि राजनीतिक हस्तियों के स्वास्थ्य संबंधी मामूली घटनाक्रम भी बड़ी खबर बन जाते हैं।
आधिकारिक बयान, मेडिकल रिपोर्ट और ट्रंप की हालिया ऑनलाइन गतिविधियां साफ करती हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति स्वस्थ हैं और सक्रिय हैं।
फिर भी उनकी उम्र और स्वास्थ्य से जुड़े छोटे-छोटे मुद्दे सोशल मीडिया पर बड़े विवाद में बदल जाते हैं और “Trump is Dead” ट्रेंड करने लगता है।
You may also like
-
साक्षात्कार … मैं सिर्फ अखिलेश से मिलूंगा….. जब मेरी पत्नी ईद पर अकेली रो रही थी, तो क्या कोई भी आया ?’
-
#BiharElection… औरतों के नाम खूब कटे, नीतीश की चिंता बढ़ी
-
सपा में फिर एकजुटता का संदेश: जेल से छूटने के बाद आजम खान-अखिलेश यादव की पहली मुलाकात
-
UN में भारत ने बंद की पाक की बोलती: कहा- जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: राहुल गांधी बोले- यह एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या