Machli Family Bulldozer Action: भोपाल में गुरुवार को प्रशासन ने कुख्यात मछली परिवार की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चला दिया।
यह तीन मंजिला इमारत करीब 15 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन पर बनाई गई थी, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए आंकी गई है।
कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरू हुई और शाम 4.30 बजे तक चली। मौके पर एसडीएम विनोद सोनकिया समेत पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कार्रवाई शुरू होने से पहले कोठी में रखा सामान बाहर निकाला गया। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के दो घरों को खाली कराया गया।
इसके बाद नगर निगम और पुलिस की टीम ने 6 जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से इमारत को ध्वस्त कर दिया।
1990 में बनी थी आलीशान कोठी
जानकारी के मुताबिक, मछली परिवार ने यह कोठी 1990 में बनाई थी।
- निर्माण क्षेत्र : 15 हजार स्क्वायर फीट
- तीन मंजिला इमारत में 30 से ज्यादा कमरे
- कीमत : 20 से 25 करोड़ रुपए
- कोठी में गैरेज, पार्क और झूला घर भी बने थे
- पूरी इमारत सरकारी जमीन पर बनाई गई थी।
मछली परिवार पर दर्ज गंभीर आरोप
मछली परिवार के कई सदस्य अपराधों में लिप्त हैं और फिलहाल जेल या पुलिस रिमांड में हैं।
- शाहवर मछली – वर्तमान में जेल में। उस पर 2018 में नाबालिग से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, पॉक्सो एक्ट, एमडी ड्रग स्मगलिंग, अपहरण, मारपीट और जबरन वसूली जैसे आरोप हैं।
- यासीन मछली – वर्तमान में पुलिस रिमांड पर। उस पर ड्रग तस्करी, यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म, अवैध हथियार रखने, अपहरण और लूट जैसे मामले दर्ज हैं।
- शारिक मछली – अभी गिरफ्तारी नहीं हुई। उस पर गाली-गलौज, हमला, दंगा भड़काने और साक्ष्य मिटाने के आरोप हैं।
- आशु उर्फ शाहरुख – फिलहाल जेल में। उस पर ड्रग तस्करी, मारपीट और हमला करने जैसे आरोप हैं।
सीएम ने दी थी सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में कहा था कि लव जिहाद हो या ड्रग माफिया, किसी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा, नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।
इसी बयान के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए यह कार्रवाई की।
एसडीएम विनोद सोनकिया ने कहा कि यह पूरी इमारत सरकारी जमीन पर बनी थी, इसलिए इसे पूरी तरह गिराया जा रहा है।
प्रशासन का कहना है कि भविष्य में इस तरह के अपराधियों पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
-
आज एक गिलास पानी मय्यसर नहीं और बातें 2047 के हिंदुत्व/हिंदुस्तान की
-
ममता ने अमित शाह को बताया ‘डकैत’, ईडी पर चोरी का केस
-
तेलंगाना .. के. कविता ने बनाई नई पार्टी, केसीआर की विरासत और हरीश राव को देंगी सीधी चुनौती
-
मां का जन्मदिन मनाने राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप, 7 महीने पहले हुए थे पार्टी परिवार से बेदखल
-
BJP मिशन 2026- Tamil Nadu में 4 जनवरी को Amit Shah का दौरा छेड़ेगा नए राजनीतिक तार
