Sonia Gandhi

Sonia Gandhi

BJP का दावा – सोनिया भारतीय नागरिक बनने से पहले बनीं वोटर, रायबरेली में एक पते पर 47 वोटर्स

Share Politics Wala News

 

Sonia Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को पलटवार करते हुए बड़ा दावा किया।

पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि सोनिया गांधी का नाम भारत की वोटर लिस्ट में दो बार तब शामिल हुआ, जब वह भारतीय नागरिक भी नहीं थीं।

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल और कांग्रेस पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाने के साथ रायबरेली, वायनाड व बंगाल में कथित फर्जी वोटों के उदाहरण दिए।

दो बार नाम जुड़ा, दोनों बार बिना नागरिकता

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, यह पूरा मामला चुनावी कानून के स्पष्ट उल्लंघन का उदाहरण है।

शायद यही कारण है कि राहुल गांधी अयोग्य या अवैध मतदाताओं को वैध करने के पक्ष में रहते हैं और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में सोनिया गांधी का नाम पहली बार 1980 में जोड़ा गया।

जब वह इटली की नागरिक थीं और गांधी परिवार 1, सफदरजंग रोड स्थित प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सरकारी आवास में रहता था।

उस समय नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की वोटर्स लिस्ट में 1 जनवरी 1980 को संशोधन हुआ और पोलिंग स्टेशन 145 में क्रम संख्या 388 पर उनका नाम जोड़ा गया।

अमित मालवीय के मुताबिक, 1982 में विरोध के बाद उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया।

लेकिन 1983 में फिर जोड़ा गया— इस बार पोलिंग स्टेशन 140 में क्रम संख्या 236 पर।

उन्होंने कहा कि यह संशोधित सूची 1 जनवरी 1983 की योग्यता तिथि पर बनी थी।

जबकि सोनिया गांधी को भारतीय नागरिकता 30 अप्रैल 1983 को मिली। यानी दोनों बार नाम जुड़ने के वक्त वह नागरिक नहीं थीं।

मालवीय ने सवाल किया कि राजीव गांधी से शादी के 15 साल बाद जाकर ही सोनिया ने भारतीय नागरिकता क्यों ली।

रायबरेली में 47 वोटर एक घर में – अनुराग ठाकुर

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, जब से SIR लगा है तब से कांग्रेस इसका विरोध कर रही थी।

ये इसलिए लगाया गया ताकि फर्जी वोट हटाए जाएं और पक्के नागरिकों का अधिकार सुरक्षित रहे।

कांग्रेस आखिरकार हिंदुस्तान के वोट को नीचा क्यों दिखाना चाहती है?

उन्होंने आरोप लगाया कि रायबरेली में मोहम्मद कैफ खान का नाम तीन अलग बूथ— 83, 151 और 218— पर दर्ज है।

वहीं हाउस नंबर 189, पोलिंग 131 पर 47 वोटर आईडी रजिस्टर हैं।

अनुराग ठाकुर के मुताबिक, बंगाल के डायमंड हार्बर में हाउस नंबर 0011, बूथ नंबर 103 पर कई धर्मों के लोग वोटर लिस्ट में एक साथ रजिस्टर्ड हैं।

उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया, राहुल जी दो बार चुनाव लड़े, प्रियंका जी एक बार चुनाव लड़ीं।

वायनाड में नए वोटर कैसे जुड़े? आपने तो तीन बार वोट डाल दिया।

क्या आपने कभी यह देखा नहीं कि ऐसा कैसे हो रहा है?

उन्होंने कहा कि रायबरेली में बहुत से लोग 3-4 बूथ पर वोट करते हैं और डायमंड हार्बर में खुर्शीद आलम का नाम बार-बार आता है।

लेकिन उनके पिता का नाम हर बार बदल जाता है। एक जगह तो 52 वोटर दर्ज हैं।

 

कांग्रेस पर ‘हार का बहाना’ बनाने का आरोप

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, हारते ये हैं और इल्जाम चुनाव आयोग और बीजेपी पर लगाते हैं।

धूल इनके चेहरे पर थी और आईना साफ़ करते रहे।

कल कोई कांग्रेस नेता बोले कि राहुल गांधी ने ‘भयंकर’ कर दिया, मैं कहूंगा भयंकर नहीं, ‘ब्लंडर’ किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए यह EVM और मतदाताओं पर सवाल उठाती है।

कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने ही दलित नेता को पार्टी से निकाल दिया और बिहार चुनाव से पहले ही अपनी हार भांप ली थी, इसलिए विपक्ष के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

बीजेपी का यह पलटवार तब आया है जब राहुल गांधी और विपक्षी दल चुनाव आयोग और भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े गए हैं और मतदाताओं की चोरी हुई है।

कांग्रेस का दावा है कि भाजपा को चुनाव जिताने में चुनाव आयोग ने मदद की है।

वहीं, बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस खुद अतीत में चुनावी गड़बड़ियों में शामिल रही है और अब अपनी हार से ध्यान भटकाने के लिए झूठे मुद्दे उठा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *