मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भारतीय सिनेमा की महान परंपरा का अपमान बताया
#politicswala report
The Kerala Story-केरल स्टोरी को नेशनल अवॉर्ड मिला तो केरल के मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि ये फिल्म केरल को बदनाम करने और सांप्रदायिकता फैलाने के लिए झूठ के साथ बनाई गई थी। 1 अगस्त को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हुई। शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिले। इनके साथ ‘द केरल स्टोरी’ को भी नेशनल अवॉर्ड मिला है। लेकिन इस बात से केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे भारतीय सिनेमा की महान परंपरा का अपमान बताया है।
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बेस्ट डारेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड मिला है। साल 2023 में रिलीज हुई ये फिल्म बेहद विवादित थी, इसे लेकर काफी बवाल हुआ था। अब केरल के मुख्यमंत्री ने इसे पुरस्कार मिलने पर आलोचना की है। उनका कहना है कि फिल्म केरल को बदनाम करने के लिए और सांप्रदायिकता फैलाने के लिए बनाई गई थी।
मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि ये फिल्म ‘केरल को बदनाम करने और सांप्रदायिकता फैलाने के लिए झूठ के साथ बनाई गई थी। ऐसी फिल्म को सम्मानित करके, पुरस्कार निर्णायक मंडल ने भारतीय सिनेमा की उस महान परंपरा का अपमान किया है जो धार्मिक भाईचारे और राष्ट्रीय एकता के लिए खड़ी है। उनका कहना है कि ये कदम संघ परिवार के वैचारिक एजेंडे को दिखाता है। वो सिनेमा को सांप्रदायिक एजेंडे को लागू करने के हथियार में बदलने के संघ परिवार के एजेंडे को लागू कर रहे हैं।
विजयन ने कहा, “देश के हर मलयाली और सभी लोकतांत्रिक आस्था रखने वालों को इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। हमें उस राजनीति के खिलाफ एकजुट होना चाहिए जो कला को सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के हथियार में बदल देती है।”
एक बयान में, मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि यह फिल्म केरल को बदनाम करने और सांप्रदायिकता फैलाने के लिए झूठ के साथ बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्म को सम्मानित करके, पुरस्कार निर्णायक मंडल ने भारतीय सिनेमा की उस महान परंपरा का अपमान किया है जो धार्मिक भाईचारे और राष्ट्रीय एकता के लिए खड़ी है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘द केरल स्टोरी’ को पुरस्कार देने के फैसले की निंदा की और इसे “भारतीय सिनेमा की महान परंपरा” का अपमान बताया। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ छायांकन (प्रशांतनु महापात्रा के लिए) का पुरस्कार जीता, जिसके बाद केरल सरकार ने कड़ी आलोचना की। 2023 में रिलीज़ हुई इस विवादास्पद फिल्म को कथित तौर पर तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और केरल को सांप्रदायिक रंग में चित्रित करने के लिए व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ा था।
विजयन ने सभी लोकतांत्रिक विचारधारा वाले नागरिकों और मलयाली लोगों से इस घोर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देश के हर मलयाली और सभी लोकतांत्रिक आस्था रखने वालों को इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। हमें उस राजनीति के खिलाफ एकजुट होना चाहिए जो कला को सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के हथियार में बदल देती है। इसके अलावा, केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने भी अपनी असहमति जताई। एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने केरल के विजेताओं—उर्वशी, विजयराघवन और क्रिस्टो टॉमी—को बधाई दी, लेकिन ‘द केरल स्टोरी’ को पुरस्कार देने के फैसले की आलोचना की।
You may also like
-
वो चेहरा, वो होंठ जब हिलते हैं तो.. अपनी प्रेस सेक्रेटरी पर टिप्पणी को लेकर ट्रंप सुर्ख़ियों में
-
प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद: नौकरानी से रेप के मामले में दोषी, कोर्ट ने लगाया 11.50 लाख का जुर्माना
-
तेजस्वी यादव का दावा- मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कटा, पटना DM ने दिया जवाब- 416 नंबर पर दर्ज है नाम
-
फिर राहुल के निशाने पर EC: बोले- भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है, 15 सीटों पर धांधली न होती तो मोदी PM नहीं होते
-
काशी में मोदी: बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बाबा विश्वनाथ को समर्पित