Parliament Operation Sindoor 

Parliament Operation Sindoor 

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का दूसरा दिन: जयशंकर खोलेंगे मोर्चा, विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार

Share Politics Wala News

 

Parliament Operation Sindoor: संसद के मानसून सत्र के आठवें दिन राज्यसभा में एक बार फिर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज सुनाई देगी।

मंगलवार को शुरू हुई इस बहस का सिलसिला बुधवार को भी जारी है।

आज दोपहर 1 बजे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर चर्चा की अगुवाई करेंगे, जबकि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे बोलेंगे।

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह संसद में समापन भाषण दे सकते हैं।

मंगलवार को क्या हुआ था?

मंगलवार को राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत की थी, जो रात 10 बजे तक चली।

चर्चा के दौरान कई बड़े नेता बोले, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जेपी नड्डा, जेडीयू के संजय कुमार झा जैसे नेता शामिल रहे।

इससे पहले लोकसभा में भी मंगलवार को ही इस विषय पर चर्चा का दूसरा दिन था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई रोकने के लिए नहीं कहा।

पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से हमला रोकने की गुहार लगाई थी, क्योंकि वो हमारा हमला नहीं झेल पा रहा था।

विपक्ष ने फिर उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई – प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान मेल नहीं खाते। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मोदी ने ट्रम्प से कभी बातचीत की? क्या ट्रम्प और जयशंकर के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ?

सपा सांसद अखिलेश यादव – पाकिस्तान तो मोहरा है, लेकिन असली दुश्मन चीन है। उन्होंने पूछा कि क्या हर बार युद्ध जैसी स्थिति होने पर हम ऐसी असमंजस में रहेंगे?

कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे – अपने ‘तमाशा’ वाले बयान पर सफाई देते हुए प्रणीति ने कहा कि अगर उन 26 परिवारों को दुख पहुंचा है तो हम 1000 बार माफी मांगने को तैयार हैं। लेकिन भाजपा के अंधभक्तों से नहीं।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे – पीएम मोदी में हिम्मत नहीं कि वे ट्रंप को झूठा कह सकें। अगर ऐसा कुछ नहीं था तो वे चुप क्यों हैं? ‘दाल में काला’ साफ नजर आ रहा है।

ननों की गिरफ्तारी पर प्रियंका का बयान

सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर ही नहीं, सदन में छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी का मुद्दा भी गूंजा। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए।

यह अल्पसंख्यकों पर सीधा हमला है और हम इसका विरोध करते हैं। महिला होने के नाते उनके साथ जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है।

बहरहाल, राज्यसभा में जहां ऑपरेशन सिंदूर की बहस जोर पकड़ रही है।

वहीं लोकसभा में विपक्ष ने बिहार में वोटर वेरिफिकेशन से जुड़े मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार EVM और चुनाव प्रक्रिया में छेड़छाड़ कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *