Trump On India-Pak War

Trump On India-Pak War

ट्रंप फिर बोले- मैंने भारत-पाक जंग रुकवाई, कांग्रेस ने कहा- अब हमें संसद में PM से जवाब चाहिए

Share Politics Wala News

 

Trump On India-Pak War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर युद्ध रोकने का दावा किया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत-पाक संघर्ष में वास्तव में 5 फाइटर जेट गिराए गए थे।

हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान भारत के थे या पाकिस्तान के।

ट्रंप के इस बयान के बाद भारत की राजनीति में उबाल आ गया है।

कांग्रेस ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में जवाब मांगा है।

जयराम रमेश ने कहा कि यह देश की सुरक्षा का सवाल है, किसी सब्स्टीट्यूट बल्लेबाज से नहीं चलेगा।

24वीं बार किया सीजफायर कराने का दावा

व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ एक डिनर के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने का दावा किया।

डोनाल्ड ट्रंप ने ये बात व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान कही।

यह पहली बार नहीं है, ट्रंप अब तक 24 बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने की बात कह चुके हैं।

उन्होंने सबसे पहले 10 मई को सोशल मीडिया पर यह बात कही थी।

इसके अलावा, 14 जुलाई को NATO महासचिव मार्क रूट से मुलाकात के दौरान भी ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत-पाक संघर्ष को बढ़ने से रोका।

ट्रंप ने कहा था हम युद्धों को रोकने में बहुत सफल रहे हैं। हमने व्यापार को हथियार की तरह इस्तेमाल किया।

जब तक भारत और पाकिस्तान आपस में मामला सुलझाते, तब तक मैंने कहा- व्यापार की बात नहीं होगी।

युद्ध को लेकर भारत-पाकिस्तान के दावे

दरअसल, युद्ध को लेकर भारत-पाकिस्तान के अपने-अपने दावे हैं।

भारत ने कहा था कि उसने पाकिस्तान के कुछ विमान गिराए गए हैं।

वहीं, पाकिस्तान ने भी दावा किया था कि उसने लड़ाई में 5 भारतीय विमान मार गिराए थे।

पाकिस्तान ने अपने किसी भी विमान के नुकसान से इनकार किया, लेकिन हवाई ठिकानों को निशाना बनाने की बात मानी थी।

पाकिस्तान ने भारत के हमलों के जवाब में 7 मई को अपने संसद में घोषणा की थी कि उसने 5 भारतीय फाइटर जेट मार गिराए, जिनमें से 3 राफेल विमान थे।

इसके बाद पाकिस्तान ने यह संख्या बढ़ाकर 6 कर दी और दावा किया कि भारत को अपने नुकसान को स्वीकार करना चाहिए।

इधर दूसरी ओर भारत के सरकारी सूत्रों ने ट्रंप के दावे से बिल्कुल अलग आंकड़े पेश किए हैं।

भारत का दावा है कि 6 मई से 10 मई के बीच पाकिस्तान के पंजाब और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला किया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट, 3 एयरक्राफ्ट और 10 से अधिक ड्रोन व क्रूज मिसाइलें तबाह की गईं।

इसके अलावा राफेल और सुखोई-30MKI विमानों ने पाकिस्तान के सेफ सेंटर (हैंगर) पर हमला किया, जिसमें चीन निर्मित ‘विंग लूंग’ ड्रोन तबाह हुए।

कांग्रेस के सवाल, संसद में चाहिए PM से जवाब

भारत-पाक जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से 3 सवाल किए हैं।

पहला- क्या ट्रम्प ने वाकई सीजफायर रुकवाई, वे इसका 24 बार जिक्र कर चुके हैं।

दूसरा- क्या ट्रम्प ने व्यापार की धमकी देकर जंग रुकवाई, तीसरा- जंग में 5 लड़ाकू विमान किसके गिरे।

कांग्रेस का कहना है कि वह ट्रंप के दावों पर मानसून सत्र में केंद्र सरकार से जवाब चाहती है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि संसद शुरू होने वाली है और प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।

कोई और नेता नहीं चलेगा, हमें पीएम से ही जवाब चाहिए। बता दें 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है और इस मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं।

कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के दावे पर विशेष चर्चा की मांग कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें – US ने पाकिस्तान समर्थित TRF को घोषित किया आतंकवादी संगठन, इसी ने कराया था पहलगाम हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *