पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद और कांग्रेस के नेताओं
पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग बेहाल इंफ्रास्ट्रक्चर,
माफिया राज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार के पोषक रहे।
#politicswala report
PM Modi in Bihar-सीवान की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जोरदार हमला किया।
उन्होंने कहा –
इन लोगों ने बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुँचाई है।
देश भर के लोगों के अहित की कीमत पर अपने परिवार का हित इनके लिए सर्वोपरि है।
उन्होंने कहा कि राजद कांग्रेस की करतूतें और इनके कारनामे बिहार विरोधी हैं, देश विरोधी हैं।
जब भी अपने मुंह से ये लोग विकास की बात करते हैं तो लोगों को दुकान, कारोबार,उद्योग धंधे में ताले लटकते नजर आते हैं।
बिहार के नौजवानों के दिल में ये लोग अभी भी जगह नहीं बना पाए।
नरेंद्र मोदी ने कहा-
ये लोग बेहाल इंफ्रास्ट्रक्चर, माफिया राज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार के पोषक रहे।
बिहार का प्रतिभाशाली नौजवान आज जमीन पर होने वाले काम देख रहा है।
एनडीए कैसा बिहार बना रही है इसका उदाहरण मढ़ौरा की रेल फैक्ट्री है।
मढ़ौरा की लोकोमोटिव फैक्ट्री से निकला इंजन अफ्रीका को एक्सपोर्ट किया जा रहा है।
यह फैक्ट्री इस सारण जिले में बनी है जिसको पंजे और आरजेडी वालों ने पिछड़ा कह कर अपने हाल पर छोड़ दिया।
नरेंद्र मोदी ने कहा-
जंगल राज वालों ने तो बिहार के विकास का इंजन ही ठप कर दिया।
अब बिहार में बना इंजन अफ्रीका में रेल चलाएगा। यह बहुत बड़े गर्व की बात है।
मुझे पक्का विश्वास है कि बिहार मेड इन इंडिया का एक बड़ा केंद्र बनेगा।
बिहार का नौजवान जो समान बनाएंगे वह आत्मनिर्भर भारत को ताकत देगी।
पीएम ने कहा-
हम कहते हैं सबका साथ सबका विकास। लेकिन, लालटेन और पंजे वाले कहते हैं परिवार का साथ परिवार का विकास।
इनकी राजनीति का कुल जमा निचोड़ यही है कि अपने परिवारों के लिए देश के करोड़ों परिवारों का अहित करने से पीछे नहीं हटते।
हम इस प्रकार के राजनीति से के बिलकुल खिलाफ हैं। बाबा साहब भी इसके खिलाफ थे। इसीलिए यह लोग कदम-कदम पर उनका अपमान करते हैं।
You may also like
-
ED ने Google और Meta को भी नहीं छोड़ा! जानें क्यों भेजा गया इन दोनों कंपनियों को नोटिस?
-
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने 4 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, गैर-हिंदू धर्म का पालन करने पर गिरी गाज
-
तबलीगी जमात ने नहीं फैलाया संक्रमण, नफरती मीडिया माफ़ी मांगेगा ?
-
हनी ट्रैप की पेन ड्राइव ने उड़ाई महाराष्ट्र सरकार की नींद, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने उठाया राज से पर्दा
-
ट्रंप फिर बोले- मैंने भारत-पाक जंग रुकवाई, कांग्रेस ने कहा- अब हमें संसद में PM से जवाब चाहिए