celebration in Ujjain on Gudi Padwa

celebration in Ujjain on Gudi Padwa

गुड़ी पड़वा पर उज्जैन के आसमान में एक साथ उड़ेंगे 1000 ड्रोन, सिंहस्थ कुंभ 2028 एंथम सॉन्ग होगा लॉन्च

Share Politics Wala News

celebration in Ujjain on Gudi Padwa- उज्जैन । गुड़ी पड़वा के अवसर पर वर्ष प्रतिपदा के दिन उज्जयिनी गौरव दिवस और सृष्टि आरंभ दिवस मनाया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विक्रमोत्सव के तहत इस विशेष मौके पर महाकाल नगरी के आकाश में एक साथ 1,000 ड्रोन उड़ाए जाएंगे।

#politicswala report

गुड़ी-पड़वा पर उज्जैन के आसमान में उड़ाए जाने वाले 1000 ड्रोन भगवान महाकाल, श्रीकृष्ण और सम्राट विक्रमादित्य की भव्य आकृतियां आसमान में बनाएंगे। उज्जैन में 30 मार्च को होने वाला यह भव्य कार्यक्रम शिप्रा नदी के रामघाट पर होगा। मध्यप्रदेश में यह पहला अवसर होगा जब इतनी बड़ी संख्या में ड्रोन का फॉर्मेशन लोगों को देखने को मिलेगा। और गुड़ी पड़वा इतने भव्य रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान आकाश में ही आगामी सिंहस्थ 2028 के लिए तैयार किए गए एंथम सॉन्ग को भी रिलीज किया जाएगा।

ड्रोन शो में रंग बिरंगा हो जायेगा आसमान

रात में होने वाला 15 मिनट का भव्य ड्रोन शो आसमान को रंगीन रौशनी से भर देगा। यह नज़ारा अद्भुत होगा। इसमें भगवान शिव की आकृति और उनसे जुड़े प्रतीक चिह्न रंग-बिरंगे स्वरूप में नजर आएंगे। शो के दौरान ड्रोन महाकाल, सम्राट विक्रमादित्य का पोर्ट्रेट, माता शिप्रा, ब्रह्मांड, कृष्ण-सुदामा, सिंहस्थ 2028 का लोगो, नववर्ष की बधाई, वैदिक घड़ी और महाकाल की आरती के मनमोहक दृश्य बनाएंगे। पूरे शो के दौरान फीमेल वॉइस ओवर में माता शिप्रा की कथा सुनाई जाएगी।

इस पूरे आयोजन में 28 आईआईटीयन्स सहित 44 विशेषज्ञों की टीम जुटी हुए है। टीम पहले ही उज्जैन पहुंच चुकी है और बीते दो दिनों से आसमान में विभिन्न ड्रोन फॉर्मेशन का ट्रायल कर रही है, ताकि मुख्य आयोजन में अद्भुत नज़ारा पेश किया जा सके।

गौरवशाली इतिहास के विभिन्न आयाम शामिल

श्रीराम तिवारी
श्रीराम तिवारी

विक्रमादित्य शोध संस्थान के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि, इस ड्रोन शो में उज्जैन के गौरवशाली इतिहास के विभिन्न आयामों को शामिल किया गया है। यह मध्य प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। शो में श्रीकृष्ण पाथेय, विक्रम संवत, सृष्टि की उत्पत्ति जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विषयों को प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, सिंहस्थ कुंभ 2028 का पहला एंथम सॉन्ग भी भव्य रूप से लॉन्च किया जाएगा।

सिंहस्थ कुंभ 2028 का पहला एंथम सॉन्ग

सिंहस्थ कुंभ 2028 की तैयारियां उज्जैन में शुरू हो गई हैं। इस महाकुंभ के लिए एक विशेष एंथम सॉन्ग तैयार किया गया है। जिसे प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज़ दी है। इसका संगीत आलोक श्रीवास्तव ने तैयार किया है। ढाई मिनट के इस एंथम सॉन्ग को भव्य तरीके से ड्रोन शो के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा।

एक रिमोट से संचालित होंगे 1000 ड्रोन

1000 ड्रोन को एक साथ बालाजी गार्डन से उड़ाया जाएगा। ये ड्रोन हरसिद्ध मंदिर के ऊपर अलग-अलग आकृतियां बनाएंगे, जिन्हें रामघाट से लेकर दत्त अखाड़ा घाट और बड़नगर ब्रिज तक से देखा जा सकेगा।
ड्रोन में Swarm टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिससे ये एक-दूसरे से टकराए बिना समन्वित रूप से उड़ान भरेंगे और एक ही रिमोट से संचालित किए जाएंगे। सभी ड्रोन अपनी निर्धारित दूरी बनाए रखेंगे और निर्धारित क्रम में एक साथ नीचे उतरेंगे। इस पूरी प्रक्रिया के पायलट सुदीप होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });