मोदी के खिलाफ 100 उम्मीदवार मैदान में ?

Share Politics Wala News


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले हैं और उनके खिलाफ नामांकन दाखिल करने वालों की कतार लग वहां कलेक्टर ऑफिस में लग गई। मोदी के खिलाफ नामांकन भरने देशभर से करीब 100 से ज्यादा लोग कलेक्टर ऑफिस पहुंचे हैं। इतनी ज्यादा संख्या में एक साथ लोगों के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों को कलेक्टर ऑफिस का गेट बंद करना पड़ा।

भीड़ ज्यादा होने के कारण धक्का-मुक्की भी हुए और पुलिस के बड़े अधिकारियों को मौके पर पहुँचाना पड़ा। इसके बाद सभी लाइन में लगकर बारी-बारी से नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर वे हैं जो सिर्फ पीएम मोदी के खिलाफ लड़कर रिकॉर्ड में शामिल होना चाहते हैं। इन्हें हार-जीत से कोई मतलब नहीं है। यहां नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है।

भीड़ का इतना असर है की टीवी आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने कहा-मुझे डर है कि मैं नामांकन कर भी पाऊंगा या नहीं। वे भी आज ही नामांकन भरने वाले हैं।

नामांकन दाखिल करने आए लोगों में से सतना से आए त्रिभुवन बोले मैंने लंबे समय से सोच रखा था कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लडू़ंगा। वे बोले मैंने तो पहले ही सोच लिया था मोदी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया।

दिल्ली के अवधेश कुमार सिंह ने कहा जनता ही नेता पक्ष और प्रतिपक्ष चुनती है यही सोच कर आया हूँ। उनहोंने प्रधानमंत्री मोदी पर अनदेखी का आरोप लगाया।
गुजरात से चंद्रशेखर रघुवंशी अमित शाह के खिलाफ मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने खुद को इंसानियत पार्टी का प्रेसिडेंट बताया। बोले- वजीर के खिलाफ लड़ चूका हूँ अब राजा की बारी है।

सिर्फ दो दिन शेष
वाराणसी में 1 जून को चुनाव है। 7 मई से 14 मई तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। यानी नामांकन के लिए सिर्फ 2 दिन शेष हैं। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, 17 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *