नरोत्तम मिश्रा ने क्यों कहा, राहुल बाबा आप से ही कांग्रेस को खतरा !
Uncategorized

नरोत्तम मिश्रा ने क्यों कहा, राहुल बाबा आप से ही कांग्रेस को खतरा !

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी द्वारा हिंदुस्तान की तुलना पाकिस्तान से करने पर तीखा हमला बोला, बोले-जब कुछ बचता नहीं तो विदेश जाकर हिंदुस्तान को बदनाम करते हैं बाबा

#Politicswala Report 

भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला बोला। गृहमंत्री ने कहा कि राहुल गाँधी और कांग्रेस दोनों को
विदेश में भारत की बदनामी करने में ही सुख मिलता है।

कांग्रेस और खुद राहुल गांधी जब पूरी तरह से हताश और समाप्ति की तरफ होते हैं, तो वे विदेशमें हिंदुस्तान की बदनामी करने का रास्ता चुन लेते हैं।

उनके इस एजेंडे का कोई असर नहीं होता है। वे ऐसे नेता है जो भारत की तुलना पाकिस्तान से कर रहे हैं। इससे ही उनकी सोच और समझ सामने आ जाती है।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी हो या उनकी पार्टी कांग्रेस सभी देश को बदनाम करने का कोई मौका नही चूकते है। राहुल बाबा तो केवल इसी एक मात्र एजेंडे को लेकर विदेश जाते है।

पहले भी उनके इस तरह के कई बयान सामने आ चुके है। लेकिन उनके मंसूबे कभी सफल नही हो पाते है।

दरअसल राहुल गांधी ही नही पूरी कांग्रेस का यह चरित्र देश मे ही नही विदेश तक मे एक्सपोज हो चुका है इसलिए उनके इस तरह के प्रलाप पर न यहां कोई ध्यान नही देता है ओर न वहां।

गृह मंत्री ने कहा कि जब भी कांग्रेस खतरे में आती है राहुल गांधी और उनके पार्टी के नेताओ को संविधान खतरे में नज़र आने लगता है,देश खतरे में नज़र आने लगता है।यह सब मिल कर देश को बदनाम करने में जुट जाते है।

गृह मंत्री ने कहा कि राहुल जी देश तो प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सक्षम औऱ मजबूत है, विकास की नई परिभाषाए गढ़ रहा है ।

खतरे में है तो आपकी पार्टी कांग्रेस ,ओर यह तब तक खतरे में रहेगी जब तक आप इसका नेतृत्व करते रहेंगे। मेरी सलाह है कि राहुल जी आप अपनी पार्टी पर ध्यान देउसे मजबूत करे, देश सक्षम हाथों में है ,,देश को बदनाम नही करे।

हिस्ट्रीशीटरों की भाषा बोल रहे है कांग्रेसी

खिलचीपुर से कांग्रेस विधायक व पुर्व मंत्री प्रियवत सिंह द्वारा सभा मे टी आई सहित अन्य अधिकारियों को धमकाने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने की घटना को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने निंदनीय आचरण बताया है। उन्होंने कहा कि सत्ता जाने के बाद कांग्रेस के विधायक व उनके अन्य जनप्रतिनिधि खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे वाली कहावत चरितार्थ कर रहे है । यह लोग इतने हतोत्साहित हो गए है कि अब हिस्ट्रीशीटरों जैसी भाषा बोलने लगे है।मेरा मानना है कि किसी भी जनप्रतिनिधि को ऐसी भाषा नही बोलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *