-उत्तराखंड के राजनीतिक हलकों में लगने लगे कयास
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कांग्रेस नेता हरीश रावत से मुलाकात के बाद कयास तेज हो गए हैं। भले ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मुलाकात को औपचारिक बताया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में चुनाव से ठीक पहले इस मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि हरीश रावत डिफेंस कॉलोनी में किसी काम से पहुंचे थे और फिर वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत उनसे मुलाकात के लिए पहुंच गए थे। इसके बाद से ही राज्य में कयास लगने लगे।
त्रिवेंद्र रावत ने ट्वीट किया, ‘लंबे अंतराल के बाद हरीश रावत जी से चलते-चलते भेंट हुई। कोरोना के पश्चात उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा। स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर उन्होंने अपने अंदाज़ में कहा, मैं स्वस्थ हूं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत से इसी साल भाजपा नेतृत्व ने सीएम पद पद से इस्तीफा ले लिया था और फिर उनकी जगह पर तीरथ सिंह रावत को कमान दी गई थी।
हालांकि दो महीने के ही अंतराल पर तीरथ सिंह रावत को भी पद छोड़ना पड़ा और युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को पार्टी ने सीएम की जिम्मेदारी सौंप दी।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद छोड़ने के दौरान नाराजगी भी जाहिर की थी। उन्होंने इस्तीफा लिए जाने को लेकर कहा था कि इस बारे में दिल्ली से ही पता चल सकता है कि मैंने इस्तीफा क्यों दिया है। ऐसे में अब उनकी हरीश रावत से मुलाकात को लेकर कयास लग रहे हैं।
You may also like
-
भोपाल में मेयर के खिलाफ उग्र प्रदर्शन: हिंदू संगठनों ने गोमांस मामले में इस्तीफे की मांग की और मेयर को “मुल्ला” मालती राय कहा!
-
भोपाल में RKDF यूनिवर्सिटी की दो ब्रांचों पर राजस्थान STF का सर्च ऑपरेशन, फर्जी मार्कशीट मामले में बड़ी जांच
-
विशेष। … हिंदुत्व के पैरोकार हिंदू धर्म के निशान मिटा रहे हैं
-
सागर कलेक्टर पर ठेकेदार ने भुगतान रोकने और इसको लेकर आवाज उठाने पर लेकर झूठे केस में फ़साने का आरोप लगाया
-
प्रयागराज में तालाब में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट, इलाके में मची अफरा-तफरी
