-हरीश रावत ने साधा निशाना कहा- चार धाम यात्रा के पहले भाजपा का प्रोपेगंडा
-असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकने की कोशिश
-हिन्दू- मुस्लिम के अलावा भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं
#politicswala report
देहरादून। एक तरफ सरकार 30 अप्रैल से चालू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटी है वहीं उत्तराखंड भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंधित की मांग की है। आशा नौटियाल ने कहा -‘कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।’ जिससे केदारनाथ धाम की छवि खराब हो सकती है, तो उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। वे निश्चित रूप से गैर-हिंदू हैं जो बाहर से आते हैं और धाम को बदनाम करने के लिए ऐसी गतिविधियों में शामिल होते हैं।’ भाजपा विधायक ने कहा कि केदारनाथ धाम में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में उनकी आस्था का ध्यान रखना जरूरी है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका कर्तव्य है कि वह स्थानीय लोगों की मांगों को उचित मंच पर रखें और यह सुनिश्चित करें कि गलत गतिविधियों पर रोक लगे।
भाजपा नेता की इस टिप्पणी ने विवाद को जन्म दे दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या कुछ लोग क्षेत्र में मांस, मछली और शराब परोस रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि यह उचित जांच के बाद ही पता चल सकता है। उन्होंने बताया कि इस मामले पर हाल ही में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्थानीय अधिकारियों और निवासियों और व्यापारियों साथ बैठक की थी। जिसमें यात्रा की तैयारियों के बारे में बात की गयी थी। बैठक में स्थानीय होटल, ढाबा और घोड़े-खच्चर वाले भी शामिल थे। बैठक में सामने आया कि अपनी गतिविधियों के जरिये कुछ गैर-हिंदू व्यक्ति केदारनाथ मंदिर की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन की मुस्तैदी ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोका जाना चाहिए। मालूम हो कि चार धाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर शुरू होगी, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे।
सनसनी फैलाना ही भाजपा का काम
इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, ‘सनसनीखेज टिप्पणी करना भाजपा नेताओं की आदत है। उत्तराखंड एक ‘देवभूमि’ है और आप कब तक हर चीज को धर्म से जोड़ेंगे? वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास लोगों को बताने के लिए कुछ नहीं है।’
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि त्योहारों और धार्मिक यात्राओं के नाम पर नफरत फैलाना भाजपा का राष्ट्रीय एजेंडा है। धस्माना ने कहा कि चाहे महाकुंभ मेला हो या होली और जुमे की नमाज या आगामी चारधाम यात्रा, सभी मौकों पर भाजपा इनके बहाने अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज को निशाना बनाकर देश और प्रदेश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करती है। यह भाजपा का राष्ट्रीय एजेंडा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारी, महंगाई और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाती है। धस्माना ने राज्य सरकार से चारधाम यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म, जाति या प्रांत का व्यक्ति हो, अगर वह कोई गलत काम करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। ऐसे में इस तरह के बयान माहौल को खराब कर सकते हैं।
You may also like
-
MP के खेल मंत्री का मोहम्मद शमी को समर्थन, पत्र लिखकर दी कट्टरपंथियों को चेतावनी
-
जेडीयू के दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर्स कर रहे निशांत के राजनीति में आने का ऐलान
-
#सदगुरू पर बनी श्याम मीरा सिंह की वीडियो को गूगल, मेटा और एक्स से हटाने का आदेश
-
एक बार फिर साथ दिखेंगे मोहन-मोदी, प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार जाएंगे RSS मुख्यालय
-
बिहार विधानमंडल में ‘मंगलराज बनाम जंगलराज’, विपक्ष ने सरकार पर लगाया ‘खूनी होली’ का आरोप