मंच पर ही मारपीट के बाद मची अफरातफरी
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी की सभा की दौरान शुक्रवार को बवाल हो गया।
रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के मिर्जापुर चौराही गांव में आयोजित जनसभा में मंच पर ही मारपीट हो गई। रानीगंज से टिकट की मांग कर रहे सपा नेताओं को पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा के समर्थकों ने मंच पर ही पीट दिया।
ओझा के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की गई। इस घटना से अफरातरफरी का माहौल बन गया। कई नेताओं ने मंच से नीचे भागकर खुद को बचाया।
पूर्व मंत्री आरके चौधरी की ओर से आयोजित जनसभा के दौरान पूर्व विधायक रानीगंज शिवाकांत ओझा और टिकट की दावेदारी कर रहे सपा नेताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि पूर्व मंत्री के समर्थक टिकट के दावेदारों सहित उनके समर्थन में आए नेताओं को मंच पर ही पीटने लगे। इससे अफरातफरी मच गई।
इस दौरान कई नेताओं ने खुलेआम मंच पर असलहा भी लहराया। कुछ नेताओं के साथ गनर भी थे लेकिन हालात देखकर वह हतप्रभ नजर आए।
स्थित बेकाबू होने लगी तो सपा के कई नेता मंच से नीचे कूदकर भागने लगे। कई सपा नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।
बताया जाता है कि सभा के दौरान तमाम लोग पूर्व मंत्री और रानीगंज से पूर्व सपा विधायक शिवाकांत ओझा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
यह बात इसी सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे कुछ सपा नेताओं और उनके समर्थकों को नागवार गुजरी और वह नारेबाजी कर रहे लोगों को रोकने टोकने लगे।
कुछ नेताओं ने मंच से ही माइक के माध्यम से इस तरह की नारेबाजी न करने की बात कह दी। आरोप है कि इसके बाद ओझा के समर्थक आक्रोशित हो गए और विरोध कर रहे सपा नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर मंच पर ही पीटने लगे।
You may also like
-
1000 करोड़ का कमीशन घोटाला: मोहन कैबिनेट में मंत्री संपतिया उइके पर लगे गंभीर आरोप, PMO तक पंहुचा मामला
-
MP में BJP को दो दिन बाद मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम
-
प्रयागराज की दलित नाबालिग को आतंकी बनाने की साजिश का खुलासा: धर्मांतरण कर केरल में दी जा रही थी जिहादी ट्रेनिंग
-
FIR मामले पर पर जीतू पटवारी ने दी सरकार को चुनौती, कहा- इस्तीफा देने को हूं तैयार
-
सोनम के लैपटॉप से हटाई गई ब्राउज़र हिस्ट्री, इसी से बुक हुए थे शिलॉन्ग के टिकट