#politicswala report
Nitish Kumar Son Nishant :पटना। पटना जेडीयू के दफ्तर के बाहर लगे निशांत कुमार के पोस्टर्स से पार्टी के कार्यकर्ताओं और दफ्तर में हलचल तेज हो गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री का इन पोस्टर्स में बाकायदा ऐलान किया जा रहा है। इन पोस्टर्स में लिखा है ‘बिहार की मांग सुन लिए निशांत।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीती में आने की चर्चा वैसे ही राजनितिक गलियारों में हलचल मचाये हुए है। और इधर होली के बाद जेडीयू के दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर्स ने इन हवाओं को और तेज कर दिया है। पार्टी नेताओं का मानना है कि निशांत कुमार पार्टी को और ऊंचाइयों पर ले जायेंगे।
होली के बाद पटना में जेडीयू के कई पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टर्स में निशांत कुमार की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘बिहार की मांग सुन लिए निशांत, बहुत-बहुत धन्यवाद’। पार्टी कार्यालय के बाहर लगे इन पोस्टरों ने निशांत के राजनीतिक पदार्पण की अटकलों को और बल दिया है।
वरिष्ठ जेडीयू नेताओं के साथ होली मिलन
होली के दिन मुख्यमंत्री आवास पर निशांत कुमार ने कई वरिष्ठ जेडीयू नेताओं से मुलाकात की थी। यह पहला मौका था जब निशांत ने इतने बड़े पैमाने पर राजनीतिक हस्तियों से खुलेआम मुलाकात की। इससे पहले ऐसी खबरें आती रही हैं कि निशांत राजनीति में आ सकते हैं, लेकिन अब ये पोस्टर इस बात की पुष्टि करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं राजनीती से परहेज रखने वाले निशांत ने जदयू नेताओं के साथ होली भी मनाई। जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई हैं।
खुले दिल से स्वागत
जेडीयू के वरिष्ठ नेता मानो निशांत के जेडीयू में शामिल होने का इंतज़ार ही कर रहे थे। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि ‘नीतीश कुमार के बेटे निशांत का जेडीयू में स्वागत है। वो अब पार्टी के रंग में रंग गए हैं। उन्होंने पैर छूकर मेरा आशीर्वाद लिया। उनके आने से जेडीयू को नई ऊंचाई मिलेगी।’ निशांत के जदयू में आने की औपचारिकताएं बाद में पूरी की जाएंगी। वो चाहते हैं कि निशांत विधानसभा चुनाव भी लड़ें। वो योग्य और सक्षम भी हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग थी कि निशांत पार्टी में शामिल हों।
जनता दल यूनाइटेड का वारिस
क्या निशांत पार्टी की बागडोर संभालने को तैयार हैं? क्या उन्हें अब राजनीति पसंद आ गई है? क्या नीतीश कुमार के बाद सच में जनता दल यूनाइटेड को नया वारिस मिलने वाला है? इन सारे सवालों के जवाब तब ही मिल पाएंगे जब आधिकारिक तौर पर निशांत के जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि हो जाएगी।
You may also like
-
तेजस्वी का ‘हर घर नौकरी’ का वादा: सरकार बनने के 20 दिन में लाएंगे कानून, 20 महीने में हर घर में होगी नौकरी
-
बिहार चुनाव 2025: जनसुराज की पहली लिस्ट, कर्पूरी ठाकुर की पोती से लेकर RCP सिंह की बेटी को टिकट
-
नीतीश के बेटे का ‘राजतिलक’! बिहार चुनाव 2025 में निशांत कुमार की एंट्री पर सियासी हलचल तेज
-
कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड: जहरीला दवा बनाने वाली कंपनी का डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन अरेस्ट
-
#BiharElection… औरतों के नाम खूब कटे, नीतीश की चिंता बढ़ी