Jitu Patwari Open Letter to CM: देशभर में गुरुवार 23 अक्टूबर को भाईदूज का पर्व मनाया गया।
इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार ने अखबारों और सोशल मीडिया पर प्रचार करते हुए दावा किया था कि भाईदूज के दिन लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में 250 रुपए अतिरिक्त भेजे जाएंगे।
साथ ही 10 नवंबर को आने वाली अगली किस्त को बढ़ाकर 1500 रुपए किए जाने की घोषणा भी की गई थी।
चुनिंदा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर राशि हस्तांतरित करने की भी योजना थी।
लेकिन बहनों के खातों में यह राशि नहीं पहुंची। बताया गया कि अब अगली किश्त में सीधे 1500 रुपए भेजे जाएंगे।
इसी मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम खुला पत्र लिखा और सरकार पर तीखा हमला बोला।
वित्तीय संकट की वजह से खाते खाली रहे
अपने पत्र में पटवारी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री ने भाईदूज पर लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए भेजने की घोषणा की थी।
प्रदेशभर से महिलाओं को राजधानी बुलाया गया, लेकिन वित्त विभाग की मंजूरी न मिलने और बजट संकट के चलते रकम ट्रांसफर नहीं हो सकी।
उन्होंने तंज कसते हुए पूछा— क्या यही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सरकारी संकल्प है?
क्या अब त्यौहारों पर भी सिर्फ भाषणों से समृद्धि का सपना दिखाया जाएगा?
क्या आप भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तरह ‘रजिस्टर्ड झूठ’ का नया रिकॉर्ड बना रहे हैं?
भावांतर योजना और किसानों पर आरोप
पटवारी ने आगे कहा कि सरकार हर माह 5 से 5.5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले रही है।
इसके बावजूद भावांतर भुगतान योजना के लिए मंडी बोर्ड से 1500 करोड़ रुपए जुटाने में असमर्थ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस कमी की भरपाई के लिए मंडी शुल्क 1% बढ़ाकर किसानों पर अतिरिक्त बोझ डालने की तैयारी कर रही है।
पटवारी ने कहा— यह वही भाजपा सरकार है जो मंचों से किसानों को राहत देने की बात करती है, लेकिन उसके फैसले हमेशा किसानों की जेब खाली करते हैं।
प्रदेशवासियों,
मप्र की खुली और खाली "सरकारी-तिजोरी" में अब सिर्फ कर्ज के कागज हैं! इसीलिए, किसान और महिलाओं से किए वादे, आधे/अधूरे हैं!@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/iStkXdI2Mf— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 24, 2025
जीतू पटवारी ने दी चेतावनी
पत्र में पटवारी ने मुख्यमंत्री की डॉ. उपाधि का हवाला देते हुए लिखा—
“लोगों को उम्मीद थी कि डॉक्टर की संवेदनशीलता और ईमानदारी से शासन करेंगे, लेकिन किसानों और महिलाओं के प्रति सरकार का रवैया इस विश्वास को पूरी तरह तोड़ रहा है।”
पत्र के अंत में पटवारी ने सरकार को सीधी चेतावनी दी—
“यदि लाड़ली बहना योजना और भावांतर भुगतान में तुरंत पारदर्शिता एवं धनराशि की गारंटी नहीं दी गई, तो कांग्रेस प्रदेश के हर गांव, कस्बे और मंडी में जाकर जनता के सामने सरकार की खाली तिजोरी और वित्तीय पाखंड को उजागर करेगी।”
You may also like
-
भगत सिंह की तुलना हमास से कर घिरे कांग्रेस सांसद, विवाद बढ़ने पर इमरान मसूद ने दी सफाई
-
RJD का ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार शुरू: तेजस्वी यादव बोले- बिहार सबसे पिछड़ा राज्य, हमें पढ़ाई-दवाई-सिंचाई वाली सरकार चाहिए
-
‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार’; समस्तीपुर-बेगूसराय में मोदी की चुनावी रैलियों में गूंजा नारा
-
देशभर में नवंबर से SIR शुरू: 2026 के राज्य चुनावों से पहले नई वोटर लिस्ट होगी तैयार, SC के निर्देशों का होगा पालन
-
कुर्नूल में चलती बस में भीषण हादसा: 20 यात्री जिंदा जले, बाइक टकराने से बस के फ्यूल टैंक में लगी आग
