मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों का खात्‍मा

मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों का खात्‍मा

OPERATION SINDOOR- मारा गया आतंकी सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार

Share Politics Wala News

#politicswala report

Masood Azhar’s entire family  killed in Operation Sindoor-भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। इसके अलावा, मसूद अज़हर का आतंकी भाई रऊफ असगर भी गंभीर रूप से घायल है। मारने वालों की लिस्ट में मसूद अज़हर के भाई और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी रऊफ असगर का बेटा हुज़ैफ़ा भी शामिल है। इसके अलावा, रऊफ असगर के भाई की पत्नी की भी मौत की खबर आ रही है।

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की ओर से कहा गया है कि भारत द्वारा बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह पर किए गए हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी साथी मारे गए।

कौन है मसूद अजहर

मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक और मोस्ट वांटेड आतंकी है। मसूद भारत के लिए सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता है। मसूद अजहर को 1999 में इंडियन एयरलाइंस को हाइजैक करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे बंधकों की रिहाई के बदले छोड़ा गया। इसके बाद से वह पाकिस्तान में छिपकर कई बड़े आतंकी हमलों की साजिश रचता रहा है। OPERATION SINDOOR- मारा गया आतंकी सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार

इन हमलों में शामिल

-मसूद अजहर के नेतृत्व में जैश-ए-मोहम्मद ने 2001 में भारतीय संसद पर हमला किया,

-2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला किया,

-2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला किया और

-2019 में पुलवामा में आत्मघाती हमला जैसे कई बड़े आतंकी कांड किए.

मसूद के मदरसे पर हमला

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने मसूद अजहर के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया, जिसमें बहावलपुर में उसका मदरसा और जैश का मुख्यालय पूरी तरह तबाह हो गया। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है। वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकियों को ट्रेनिंग देता रहा है और अपने संगठन का विस्तार करने के लिए नए मदरसे खोलने की योजना बनाता रहा है। OPERATION SINDOOR- मारा गया आतंकी सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार

रिपोर्ट्स में मसूद अजहर की बहन और उनके परिवार के सदस्यों की मौत की बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बम गिरते ही परिवार के 14 लोग ढेर हो गए। हालांकि, हमले के वक्त घर पर मसूद अजहर मौजूद नहीं था।

परिवार के इन लोगों के मरने की खबर

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक स्ट्राइक के वक्त मसूद अजहर की बड़ी बहन, मौलाना कशफ का पूरा परिवार, मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते, बड़ी बेटी शहीद बाजी सादिया अपने पति और चार बच्चों के साथ घर में सो रहा था।

हमले में 14 की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। वहीं हमले के बाद मसूद अजहर ने अपना बयान जारी किया है। मसूद का कहना है कि घर के 10 लोगों के मौत की अभी पुष्टि हुई है।

मसूद के मुताबिक स्ट्राइक में 5 बच्चे मारे गए हैं। कुछ महिलाओं के भी मरने की खबर है। इसके अलावा मसूद के बहनोई भी स्ट्राइक में ढेर हो गया है।

जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है मसूद अजहर

मसूद अजहर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही मसूद अंडरग्राउंड है। मसूद भारत के हिटलिस्ट में शामिल है। भारत सरकार का कहना है कि मसूद आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान के इशारे पर काम करता है।

भारत ने सैन्य स्ट्राइक में मसूद के 4 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। मसूद अजहर 1983 में आतंकवादी संगठन अलकायदा ने ट्रेंड किया था।

Family Killed : आतंकी मसूद अजहर का परिवार काफी ज्यादा बड़ा है, इसके परिवार के सभी सदस्य किसी न किसी तरह से आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं।

एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत ने बहावलपुर इलाके में सुभान अल्लाह केंद्र को निशाना बनाया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के अनुसार, बहावलपुर के पास अहमदपुर शर्किया इलाके में स्थित सुभान मस्जिद को चार हमले किए गए। एक मस्जिद पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। बहावलपुर प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद का केंद्रीय मुख्यालय भी है और मदरसा अल-सबीर और जामिया मस्जिद अल-सुभान इसका हिस्सा हैं।

जैश के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का जन्म बहावलपुर में हुआ था और वह वहां एक भारी सुरक्षा वाले परिसर में रहता है। जैश-ए-मोहम्मद पर आधिकारिक तौर पर 2002 में प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन दंडात्मक उपाय केवल कागजों पर ही लागू किया गया था, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद को अपने शिविर चलाने की पूरी आजादी दी गई थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *