नगरीय निकाय चुनाव …. महापौर प्रत्याशी के लिए 55 साल की आयु सीमा पर मोहर लगा सकती है भाजपा

Share Politics Wala News

 

इंदौर में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में प्रत्याशियों की उम्र और सोशल मीडिया में सक्रियता के आधार पर टिकट चयन की बनेगी गाइडलाइन

इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव की भाजपा कार्यकारिणी की पहली बैठक 30 को इंदौर में होनी है। शनिवार शाम से शुरू होकर ये बैठक रविवार पूरे दिन भी चलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव भी इसमें शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में महापौर पद के प्रत्याशी की उम्र 55 वर्ष से ज्यादा न हो इस पर भी सहमति बन सकती है।

सके अलावा सोशल मीडिया में सक्रियता को भी प्राथमिकता मिलेगी। उम्र सीमा पर सहमति होने पर कई बड़े नेताओं को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। पिछले चुनाव में भाजपा ने सभी 16 निगम पर जीत दर्ज की थी। आयु सीमा पर भोपाल में हुई चुनाव कार्यसमिति की बैठक में भी चर्चा हुई थी।

बैठक में मुख्य रूप से नगर निगमों के महापौर का चुनाव जीतने को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार करने पर चर्चा होगी। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, समिति के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। इंदौर में इस समिति में कृष्णमुरारी मोघे और रमेश मेंदोला को जगह मिली है।

इससे पहले गुरुवार को भोपाल में हुए बैठक में यह तय हुआ कि समिति संचालक उमाशंकर गुप्ता समेत वरिष्ठ पदाधिकारी आगे की रणनीति तैयार करेंगे। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा, बैठक में चुनाव की रणनीति को लेकर प्रारंभिक चर्चा हुई है।

हमारा फोकस सभी नगर निगम जीतने का है। बता दें कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने सभी 16 नगर निगमों में जीत हासिल की थी। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत व प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे।

संभाग से तय होंगे नाम
बैठक में तय किया गया है कि उम्मीदवार का चयन संभाग स्तर पर किया जाएग। संभाग से नाम प्रदेश संगठन के पास आएंगे और यहां इन्हें विचार करके अंतिम रूप दिया जाएगा। यह भी तय किया गया कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई जाएगी।

साथ ही तय किया गया कि महापौर से लेकर पार्षद तक के चुनाव के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई जाएगी। केंद्र से लेकर राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी वार्ड तक पहुंचाने के कार्यक्रम किए जाएंगे।

 

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वालों को
भी मिलेगी तवज्जो
मुख्यमंत्री ने जिलाध्यक्षों से कहा, आजीवन सहयोग निधि एकत्र करने के लिए क्षेत्र के सांसद, विधायकों, जनप्रतिनिधियों और प्रमुख नेताओं को साथ लें और निकल पड़ें। उन्होंने कहा कि पार्टी के काम के लिए सहयोग देने वालों की कमी नहीं है। आप जहां जाएंगे, निराश नहीं होंगे। चौहान ने जिलाध्यक्षों से आहृवान किया कि सोशल मीडिया पर पीछे नहीं रहना है, इसलिए सभी लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हों, ताकि विरोधियों द्वारा किए जा रहे हर तरह का दुष्प्रचार का जवाब जिला स्तर से दिया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *