MP Vidhan Sabha Monsoon Session

MP Vidhan Sabha Monsoon Session

MP विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन: गिरगिट के बाद कांग्रेस का ‘भैंस-बीन’ प्रदर्शन

Share Politics Wala News

 

MP Vidhan Sabha Monsoon Session: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को जमकर हंगामा देखने को मिला।

सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस विधायकों ने बीन बजाकर प्रदर्शन किया। एक विधायक भैंस की वेशभूषा में पहुंचे तो बाकी उसके आगे बीन बजाते दिखे।

उनका कहना था कि प्रदेश की सरकार “भैंस की तरह सोई हुई है”, जिसे जगाने के लिए ऐसा विरोध जरूरी था।

इस विरोध के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम डंके की चोट पर कह रहे हैं कि पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देंगे। यह हमारा वादा नहीं, दायित्व है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और कहा कि जातिगत जनगणना को रोकने का पाप कांग्रेस ने किया।

उन्होंने कहा कि देश में नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी जैसे नेताओं ने सत्ता में रहते हुए कभी पिछड़ों की सही गिनती नहीं करवाई।

अब भाजपा सरकार इस दिशा में पहल कर रही है और जल्द ही मध्यप्रदेश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

गिरगिट के बाद विधानसभा में भैंस की एंट्री

मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार कांग्रेस विधायक गिरगिट के खिलौने लेकर पहुंचे थे।

वहीं, दूसरे दिन मंगलवार को भी कांग्रेस विधायकों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।

सत्र की शुरुआत में पोहरी से विधायक कैलाश कुशवाहा भैंस का रूप धरकर आए।

सुरक्षाकर्मियों ने उनसे ब्लैक गाउन उतारने का अनुरोध किया, जिसके बाद वे अंदर दाखिल हुए।

कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में बीन बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की।

विधायक कुशवाहा ने कहा, प्रदेश की सरकार भैंस की तरह है बेशर्म और संवेदनहीन।

जनता परेशान है, किसान बर्बाद है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। सरकार योजनाओं को सिर्फ डकार रही है।

कांग्रेस ने कहा कि जब विपक्ष सवाल पूछता है, तो सरकार जवाब देने से बचती है। ऐसे में विरोध ही एकमात्र रास्ता बचा है।

विधानसभा में OBC आरक्षण का मुद्दा गरमाया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सदन में स्पष्ट किया कि OBC को 27% आरक्षण देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, कई विभागों में जहां कोर्ट का स्टे नहीं है, वहां यह आरक्षण लागू किया जा चुका है। बाकी जगहों पर सरकार कोर्ट में मजबूती से पक्ष रख रही है

 साथ ही उन्होंने कहा कि 13% आरक्षण जिन अभ्यर्थियों को पहले मिला है, उन्हें भी हक और योग्यता के आधार पर नौकरी मिलेगी।

सीएम ने कहा कांग्रेस बिना तथ्यों के भ्रम फैला रही है। वे सामाजिक ताने-बाने को तोड़ना चाहते हैं।

लेकिन हम सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं—चाहे वह SC हो, ST हो, OBC हो या सामान्य वर्ग।

मुझे तो उन वन्यप्राणी पर दया आती है जो हंसते हुए सोचते होंगे कि यह हमारा रूप बनाकर भैंस क्यों बनना चाहते हैं?

मनुष्य योनि को बदनाम कर रहे हैं। कभी गिरगिट बनकर अपनी बात रखते हैं।

यह कांग्रेस का रंग बदलने का चरित्र आजादी के बाद से दुनिया ने देखा है। प्रदेश ने देखा है।

कांग्रेस हमेशा दो रंग के चरित्र से जीती है तो वह अपने चरित्र को सामने क्यों बता रही है।

हम सब जानते हैं कि उनके जमाने में भैंस के आगे बीन बजाने जैसा काम ही चलता था।

जब राज्य के अंदर विकास के सारे दरवाजे बंद थे… बिजली, पानी सड़क सब की दुरावस्था थी।

जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पर हमला

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए कहा, पिछड़ों की गिनती न होने का सबसे बड़ा अपराध कांग्रेस का है।

नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी तक सभी ने जाति आधारित जनगणना को रोका।

लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रहीं लेकिन उन्हें जाति जनगणना नहीं कराई।

लेकिन, पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि केंद्र जातिगत जनगणना कराएगा और आंकड़े समय पर जनता के सामने रखे जाएंगे।

इसके अलावा बाघ दिवस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दो नए टाइगर रिजर्व घोषित किए गए हैं।

डॉ. वाकणकर रातापानी और माधव नेशनल पार्क। अब इन टाइगर रिजर्व के बफर जोन में टाइगर सफारी शुरू की जाएगी।

शाह की उपस्थिति पर हंगामा, कांग्रेस का वॉक आउट

विधानसभा में उस समय विवाद उत्पन्न हो गया जब मंत्री विजय शाह सदन में पहुंचे।

कांग्रेस विधायक सोहन लाल बाल्मिकी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विजय शाह ने सेना का अपमान किया है और ऐसे व्यक्ति को सदन में आने का कोई अधिकार नहीं है।

वहीं, सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने जनप्रतिनिधियों पर हमले के मामलों में कार्रवाई नहीं होने की बात कही।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार जनप्रतिनिधियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा रही है।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार विधायकों को संरक्षण नहीं देती तो आंदोलन और घेराव तय है।

इस बीच विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वाणिज्य कर विभाग से संबंधित पत्रों को पटल पर रखने का काम शुरू कर दिया।

इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने जोरदार विरोध किया और बात हंगामे तक पहुंच गई।

स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के बार-बार आग्रह के बावजूद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

शिक्षा व्यवस्था पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने निजी स्कूलों की मनमानी पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि मंत्री जी के नाती-पोते भी इस लूट का शिकार होंगे।

निजी स्कूल किताबें, ड्रेस और फीस को लेकर अभिभावकों को लूट रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना है।

शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने जवाब में कहा कि 106 स्कूलों पर कार्रवाई हो चुकी है, कई मामलों में फीस वापस कराई गई है और जुर्माना भी लगाया गया है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि अगली बार पुस्तक वितरण की व्यवस्था अप्रैल से पहले कर दी जाएगी।

अजय सिंह ने सुझाव दिया कि एनसीईआरटी की किताबों को पहली कक्षा से लागू किया जाए ताकि हर साल किताबें न बदलनी पड़ें।

उन्होंने कहा कि पहले बड़े भाई की किताबों से छोटा पढ़ लेता था, अब हर साल नई किताबें खरीदनी पड़ती हैं। इससे आर्थिक दबाव अभिभावकों पर बढ़ रहा है।

ये मुद्दे भी रहे आज विधानसभा में चर्चा में

खंडवा को इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ने की मांग विधायक छाया मोरे ने उठाई। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इसका समर्थन किया।

जयवर्धन सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्रियों और नेताओं का ड्रग माफिया से संबंध है। उन्होंने कहा कि भोपाल में हुए हालिया मामलों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है।

सदन की कार्यवाही के दौरान विधायक अनुभा मुंजारे ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कैलेंडर वितरण नहीं होने का आरोप लगाया।

जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने माना कि कुछ जगह कैलेंडर नहीं बंट पाए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई की गई है।

इंदौर 3 विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने महाकाल मंदिर में जबरन प्रवेश और पुजारियों से विवाद के मामले में कहा कि मैं अपने बेटे के साथ हूं।

ये खबर भी पढ़ें – MP विधानसभा का मानसून सत्र: गिरगिट के खिलौनों लेकर पहुंचे कांग्रेस MLA, OBC आरक्षण पर सरकार पर बरसे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *